रतलाम : अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू 12 दिसम्बर को, 300 रिक्त पदों पर कंपनियां करेंगी भर्ती
रतलाम में 12 दिसंबर को अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में धूत ट्रांसमिशन प्रा. लि. कम्पनी द्वारा औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के लिए अप्रेंटिसशिप पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन होगा। आयोजन 12 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे किया जाएगा। इसमें महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए अप्रेंटिसशिप के 300 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार ने बताया कि कम्पनी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम 12 माह का अप्रेंटिसशिप एक्ट के नियमानुसार प्रशिक्षण लेना पड़ेगा। उपरोक्त इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण या किसी व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण (सर्वेयर, स्वीईंग टेक्नोलॉजी, कोपा, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस व्यवसाय से उत्तीर्ण आवेदक पात्र नहीं हैं) एवं मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
यह मिलेगा भत्ता
प्रशिक्षण के दौरान 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों को 9 हजार 970 रुपए प्रतिमाह, आईटीआई आवेदकों को 10 हजार 770 रुपए, डिप्लोमा आवेदक को 11 हजार 300 रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मार्च 2023 से 1500 रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड भी दिया जाएगा। 1000 से 1400 रुपए की दर से आवास एवं 20 रुपए प्रतिदिन की दर से भोजन तथा निःशुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए https://tinyurl.com/2njbabhb एवं क्यू. आर. कोड पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।
यह करें आवेदक
आवेदक आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर रतलाम में प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। इंटरव्यू में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।