नगर निगम ने मनाया मानव अधिकार दिवस, 217 सफाई मित्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया

नगर निगम ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इसका लाभ नगर निगम के 217 सफाई मित्रों सहित अन्य ने लिया।

नगर निगम ने मनाया मानव अधिकार दिवस, 217 सफाई मित्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया
पद्मश्री डॉ. लीला जोशी का स्वागत करते निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट।

महापौर व निगम आयुक्त ने किया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मानव अधिकार दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आययोजन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम के सहयोग से आयोजित शिविर में सभी सफाई मित्रों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत किया गया। आयोजन स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए किया गया था।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ महापौर प्रह्लाद पटेल, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य रामूभाई डाबी एवं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह ने किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट स्वर्णकांता लिखार की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय टीम ने आययोजन को दिशा दी। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी एवं स्वच्छ भारत मिशन रतलाम के ब्रांड एंबेसडर नवोदित बैरागी एवं अंजू सूर्यवंशी रहे।

महिला हिंसा व भेदभाव के विरुद्ध किया जागरूक

शिविर में निगम के 217 सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मानव अधिकार दिवस पर जिला न्यायाधीश रतलाम / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम के सचिव अरुण श्रीवास्तव ने मानव अधिकार एवम महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किए जाने हेतु जागरूक करने वाला उद्बोधन दिया।

जीरो वेस्ट इवेंट

जीरो वेस्ट इवेंट्स दिवस भी मनाया गया। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल प्रतिबंधित कार्यक्रम किया गया। रिसाइकिलेबल मटेरियल से सजावट की गई। इससे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट घोषित किया गया।