अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई ऑनलाइन बाघ क्विज में रतलाम के जावेद अब्बासी अव्वल, अनंत शुक्ला सहित 3 अन्य प्रतिभागी भी टॉप-100 में
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर आयोजित ऑनलाइन क्विज के परिणाम पर्यावरण नियोजन समन्वयक संगठन (EPCO) द्वारा जारी किए गए। देखें किसने पाई टॉप-100 में जगह।
पर्यावरण विभाग के पर्यावरण नियोजन समन्वयक संगठन (EPCO) ने किया था आयोजन
एसीएन टाइम्स @ भोपाल / रतलाम । मप्र सहित पूरे देश में 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। यह दिन बाघ संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के नाम रहा। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के पर्यावरण विभाग के पर्यावरण नियोजन समन्वयक संगठन (EPCO) भोपाल द्वारा ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। इसके परिणाम गत दिवस घोषित किए गए। इसमें रतलाम के प्रतिभागी पहले नंबर एवं दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमशः सीहोर और आगर जिले के प्रतिभागी रहे। स्पर्धा की टॉप-टेन सूची में रतलाम जिले के सीएम राइस विनोबा स्कूल के अनंत शुक्ला सहित तीन अन्य प्रतिभागी भी शामिल हैं।
पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती ने एसीएन टाइम्स को बताया कि प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बाघ संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए समर्पित रहना है। मध्यप्रदेश में बाघ संरक्षण एवं वृद्धि के लिए प्रोजेक्ट टाइगर चलाया जा रहा है तथा बाघों के सरंक्षण के लिए सर्वाधिक प्रयास भी किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों से मध्यप्रदेश को बाघ प्रदेश की उपाधि से नवाजा गया है। वर्तमान परिप्रेक्ष में बाघ के प्राकृतिक आवास की हानि, जलवायु परिवर्तन, शिकार, मानव एवं बाघ संघर्ष जैसी गतिविधियां इनकी संख्या में गिरावट के लिए जिम्मेदार हैं।
वेबिनार और क्विज का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों में बाघ के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से EPCO दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया। पहले दिन वेबिनार के माध्यम से प्रदेश के 160 प्रतिभागियों को प्रस्तुतिकरण द्वारा बाघ एवं बाघ संरक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। दूसरे दिन ऑनलाइन क्विज के माध्यम से बाघ क्विज आयोजित की गई इसमें 2419 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें से 293 रजिस्ट्रेशन रिपीट होने से कुल 2126 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन मान्य किया गया। प्रतिभागियों में 1443 विद्यार्थी, 596 शिक्षक, 18 प्रोफेशनल्स तथा 69 अन्य शामिल रहे।
ऐसे बनी टॉप-100 की सूची
इसके परिणाम एक दिन पूर्व EPCO द्वारा जारी किए गए। इसके साथ ही एक टॉप-100 सूची भी जारी की गई जिसमें 100 में से 88 अंक तक लाने वाले प्रतियोगी शामिल हैं। चक्रवर्ती ने बताया क्विज में बाघों से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे जिनके ऑनलाइन जवाब देने थे। इसके लिए अलग-अलग स्लॉट निर्धारित थे। प्रत्येक स्लॉट में 20 मिनट का समय नियत था। टॉप-100 में सबसे पहले जवाब देकर नंबर हासिल करने वाले 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें रतलाम जिले के सिमलावदा खुर्द के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक जावेद अब्बासी ने सर्वाधिक 100 अंक के साथ टॉप-100 की सूची में पहले पायदान पर जगह बनाई। जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमशः मधुरिमा तिवारी (चंद्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कॉलेज, सीहोर) तथा संदीप परिहार (एंकर हाई स्कूल पालखेड़ी, आगर) रहे। दोनों शिक्षक हैं और उन्हें 96 अंक प्राप्त हुए।
रतलाम के इन 4 प्रतिभागियों ने पाई टॉप-100 में जगह
बता दें कि रतलाम जिले से कुल 73 लोगों ने प्रतिभागिता की जिनमें से 4 ने टॉप-100 में जगह बनाई। इनमें से श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छात्र आरोन पारीक (96 अंक) शामिल हैं। बाकी के तीन प्रतिभागी सरकारी स्कूलों के हैं। इनमें शासकीय बालक हा. से. स्कूल नामली की शिक्षक अनुसूईया पीपरीवाल (92 अंक), सीएम रइस विनोबा हा. से. स्कूल के शिक्षक अमित पारीक (92 अंक) तथा इसी सीएम राइस विनोबा हा. से. स्कूल के ही छात्र अनंत शुक्ला (88 अंक) शामिल हैं।
किस जिले के कितने प्रतियोगी हुए शामिल
सबसे ज्यादा 320 प्रतिभागी बालाघाट जिले से शामिल हुए थे जबकि सीधी, सीहोर, सागर, झाबुआ, अनूपपुर से महज 1-1 प्रतिभागी रहे। उमरिया, शिवपुरी, शहडोल और राजगढ़ जिले से एक भी प्रतिभागिता नहीं रही। प्रतिभागिता के मामले में जबलपुर 200 प्रतिभागियों के साथ दूसरे, उज्जैन 175 के साथ तीसरे, इंदौर 132 के साथ चौथे और भोपाल 129 प्रतिभागियों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
टॉप-100 प्रतिभागियों की सूची
सभी प्रतिभागियों का परिणाम जानने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ डाउनलोड करें