कोरोना से सावधान ! चुनाव लड़िये, लड़वाइये और इसमें भागीदारी भी कीजिए लेकिन जरा संभलकर, रतलाम में 2 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 

लगभग 15 दिन के अंतराल के बाद रतलाम जिले में पुनः कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 65 वर्षीय वृद्धा और 18 वर्षीय युवती शामिल हैं। प्रशासन ने चुनावी माहौल में कोरोना से बचाव के कदम उठाने की अपील की है।

कोरोना से सावधान ! चुनाव लड़िये, लड़वाइये और इसमें भागीदारी भी कीजिए लेकिन जरा संभलकर, रतलाम में 2 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 
रतलाम में कोरोना रिटर्न।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनावी माहौल में परेशानी बढ़ाने कोरोना फिर आ गया है। करीब एक पखवाड़े के अंतराल के बाद रतलाम शहर में कोरोना के दो नए पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 65 वर्षीय महिला और 18 वर्षीय युवती शामिल है। इसलिए चुनाव में संभल कर रहें और कोरोना को अपने पास न फटकने दें।

जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों की रैंडम जांच जारी है। इसमें गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रतलाम की स्टेशन रोड क्षेत्र स्थित रावटीवाला अपॉर्टमेंट में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग और 18 वर्ष की युवती शामिल है। पॉजिटिव आई बुजुर्ग और युवती को होम आइसोलेशन में रख कर उपचार दिया जा रहा है।

इन दो संक्रमितों के साथ जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 20 हजार 727 तक पहुंच गई है। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 314 रहा। अभी 119 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट शासकीय मेडिकल कॉलेज से आना बाकी है। बता दें कि गत 15 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। पूर्व में जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वे भी स्वस्थ हो चुके हैं। इससे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या भी सिर्फ 2 ही है।

... इसलिए सावधानी बरतना जरूरी

कोरोना संक्रमण से फैलता है। चूंकि अभी चुनाव का दौर है ऐसे में लोगों का मूवमेंट, चुनावी सभाएं सहित अन्य गतिविधियां ज्यादा होंगी जिनमें लोगों का जमावड़ा होना तय है। ऐसे में कोरोना से बचना जरूरी है। इसका फैलाव न हो इसलिए मास्क, हाथों को सेनेटाइज करने की आदत को जरा भी न छोड़ें। जहां तक हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।