बिना बिल की 36 किलो 800 ग्राम चांदी के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से राजस्थान ले जा रहे थे
रतलाम की सैलाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के राजस्थान ले जाई जा रही 36 किलो 800 ग्राम चांदी के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अंतरराज्यीय सीमा पर चैकिंग के दौरान सैलाना पुलिस ने चांदी की तस्करी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 36 किलो से अधिक चांदी जब्त हुई। यह चांदी बिना बिल के उत्तर प्रदेश से राजस्थान ले जाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार सैलाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैलाना बायपास से राजस्थान के बांसवाड़ा की ओर जा रही एक बस में दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में चांदी ले जा रहे हैं। सैलाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने बस रुकवा कर तलाशी ली तो दो व्यक्तियों के बैग से 36 किलो 800 ग्राम चांदी मिली। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से बिल मांगा लेकिन वे नहीं दिखा सके। इससे पुलिस ने चांदी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बहादुर सिंह धाकड़ (48) एवं प्रतापसिंह धाकड़ (45) दोनों पिता खुन्नीराम निवासी आगरा बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे चांदी बांसवाड़ा राजस्थान ले जा रहे थे। जब्तशुदा चांदी का मूल्य करीब 26 लाख रुपए है।
बता दें कि आगामी दिनों में मप्र और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए दोनों ही राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने अधीनस्थ अमले को सीमाओं और बैरियर पर सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं।