जल जीवन मिशन से भ्रष्टाचार का रिसाव !  मिशन के तहत बनी टंकी से पानी रिसने की शिकायत पर पहुंचे कलेक्टर, 23 को टीम करेंगी जांच

रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी से रिसाव होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों से मिली शिकायत पर कलेक्टर ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने एक टीम को 23 अगस्त को गांव भेज कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन से भ्रष्टाचार का रिसाव !  मिशन के तहत बनी टंकी से पानी रिसने की शिकायत पर पहुंचे कलेक्टर, 23 को टीम करेंगी जांच
जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकी में पानी रिसने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी।

कलेक्टर बोले- निर्माण कार्य में गड़बड़ी साबित हुई थो दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। समीपस्थ ग्राम जुलवानिया में मिशन के तहत बनी टंकी से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। ग्रामीणों से मिली शिकायत पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए टीम 23 अगस्त को गांव जाएगी।

कलेक्टर सूर्यवंशी औद्योगिक निवेश क्षेत्र के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू होने संबंधित गांवों में पहुंचे थे। इसके बाद वे गुलरीपाड़ा से रतलाम लौट रहे थे। इसी दौरान जुलवानिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर को रास्ते में रोक लिया और जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल बनी टंकी से पानी का रिसाव होने की शिकायत की।

शिकायत सुनते ही कलेक्टर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि 23 अगस्त को जांच टीम स्थल पर पहुंचकर टंकी में रिसाव की जांच करेगी। यदि निर्माण में गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम संजीव केशव पांडेय भी साथ है।