बड़ी कार्रवाई : परवलिया के कुएं में मिली उज्जैन के लोकेश की लाश, 1 नवंबर को हो गया था लापता, पुलिस और प्रशासन ने बांछड़ा डेरों का अतिक्रमण बुलडोजर से रौंदा

जिले के परवलिया बांछड़ा डेरों के अतिक्रमणों पर दो दिन से कार्रवाई जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं। इधर, 1 नवंबर को यहां लापता हुए उज्जैन के युवक का शव भी कुएं में मिल गया है।

बड़ी कार्रवाई : परवलिया के कुएं में मिली उज्जैन के लोकेश की लाश, 1 नवंबर को हो गया था लापता, पुलिस और प्रशासन ने बांछड़ा डेरों का अतिक्रमण बुलडोजर से रौंदा
परवलिया में लापता हुए उज्जैन के लोकेश की लाश गांव के ही एक कुएं में मिली। पुलिस ने गांव के बांछड़ा डेरों के अतिक्रमण ढहाए।

रतलाम जिले में सर्चिंग के लिए पहली बार हुआ वाटर ड्रोन का उपयोग, 1 नवंबर को सिगरेट खरीदने के दौरान हुआ था विवाद 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के परवलिया में 1 नवंबर की रात लापता हुए उज्जैन के युवक का शव बुधवार दोपहर परवलिया के ही एक कुएं में मिला। पुलिस को 48 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता मिली। युवक की सर्चिंग के लिए जिले में पहली बार वाटर ड्रोन का उपयोग भी हुआ। बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने अनैतिक कार्यों का अड्डा बने बांछड़ा डेरों के अतिक्रमण को बुलडोजर से रौंद दिया।

जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी लोकेश अपने 8 अन्य दोस्तों के साथ 1 नवंबर की रात करीब 8 बजे परवलिया स्थित बांछड़ा डेरे पर आया था। यहां सिगरेट खरीदने के दौरान दाम को लेकर किराना दुकान संचालक यश से विवाद और झूमा-झटकी हो गई थी। तब लोकेश के दोस्त सोमिक ने चाकू दिखा कर दुकान संचालक यश को डरा दिया था। इसके बाद सभी दोस्त वहां से रवाना होकर गांव के ही एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। रात करीब 9:00 बजे दुकान संचालक यश अपने साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचा और लोकेश व उनके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। बचने के लिए सभी दोस्तों ने फोरलेन पर ढोढर की ओर दौड़ लगा दी थी। इस बीच लोकेश कहीं लापता हो गया था। लोकेश के दोस्त उज्जैन पहुंचे और उसके भाई घटनाक्रम बताया।

ढोढर पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता, एसपी ने संभाला मोर्चा

घटना पता चलने पर लोकेश का भाई ढोढर चौकी पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी लेकिन उसने गंभीरता नहीं दिखाई। इसकी जानकारी एसपी अमित कुमार को मिली तो उन्होंने चौकी प्रभारी को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने खुद ही मोर्चा संभाला और 4 नवंबर की रात को ढोढर पहुंच कर लोकेश की सर्चिंग शुरू कराई। पुलिस बल के साथ ही डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और वाटर ड्रोन की भी मदद ली गई। क्षेत्र के कुओं और तालाबों में भी सर्चिंग की गई। करीब 48 घंटे चली सर्चिंग के बाद बुधवार दोपहर परवलिया पंचायत के पीछे स्थित कुए में लापता लोकेश का शव मिल गया।

मारपीट के बाद शुरू हुई कार्रवाई दूसरे दिन भी रही जारी

उज्जैन के युवकों के साथ मारपीट और लोकेश के लापता होने के बाद एसपी की सख्ती के चलते पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं बांछड़ा डेरों पर चल रही अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई भी शुरू हो गई। पुलिस और प्रशासन ने बांछड़ा डेरों के अतिक्रमण चिह्नित कर जेसीबी से तोड़े गए। इस दौरान एएसपी राकेश कुमार खाखा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।