चिंता हम सब की : वाट्सएप ग्रुप ‘अपना नगर निगम रतलाम’ के सदस्यों ने गठित ‘पर्यावरण मित्र संस्था’, अगले रविवार से पौधारोपण का लिया संकल्प

विकास के नाम पर उजड़ती हरियाली और कटते वृक्षों के साथ ही बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। रतलाम के ऐसे ही चिंतित लोगों ने वर्षाकाल में पौधारोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया है जिसकी शुरुआत अगले रविवार को होगी।

चिंता हम सब की : वाट्सएप ग्रुप ‘अपना नगर निगम रतलाम’ के सदस्यों ने गठित ‘पर्यावरण मित्र संस्था’, अगले रविवार से पौधारोपण का लिया संकल्प
पर्यावरण संरक्षण के लिए वाट्सएप ग्रुप अपना नगर निगम रतलाम के सदस्य चर्चा करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आधुनिकता की दौड़ में प्रदूषण भी बढ़ा है। इससे पर्यावरण प्रदूषित है जिसका असर जीवन पर पड़ रहा है। इसे रोकना हम सब की महती जिम्मेदारी है। प्रदूषण के स्तर को कम करने और प्राण वायु बढ़ाने के इस महायज्ञ में हमारी एक-एक आहुति भी दूरगामी परिणाम देगी। इससे हम अपना कल ही नहीं, वरन् हमारी भावी पीढ़ी को भी सुरक्षित कर पाएंगे। भावी पीढ़ी के लिए हम धन-दौलत सहेजने से पहले उन्हें शुद्ध ऑक्सीजन और स्वच्छा पर्यावरण की विरासत देने के प्रति संजीदा हों, यह हमारा ध्येय और संकल्प होना चाहिए।

यह विचार और संकल्प रविवार को गुलाब चक्कर में आयोजित वाट्सएप ग्रुप ‘अपना नगरनिगम रतलाम’ के सदस्यों की बैठक का रहा। सदस्य यहां प्रदूषित वातावरण से पर्यावरण को बचाने की दिशा में कदम उठाने को लेकर सदस्य यहां जुटे थे। उन्होंने कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है, पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस सिर्फ पौधारोपण और अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव लाकर ही बचाया जा सकता है।

पौधारोपण और संस्था के कार्य करने के तरीकों पर हुई चर्चा

ग्रुप के सदस्य अनिल कटारिया ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से आगामी वर्षाकाल में वृक्षारोपण को दृष्टिगत रखते हुए ‘पर्यावरण मित्र संस्था’ का गठन किया गया। संस्था के काम के तरीकों पर भी चर्चा हुई। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, अशोक चौटाला, सीमा टांक, एडवोकेट उमाकांत उपाध्याय, बद्रीलाल परिहार ने पौधारोपण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी सदस्यों को अवगत कराया।

अगले रविवार को शुरू होगा पौधारोपण अभियान

बैठक में निर्णय लिया गया कि पौधारोपण अभियान की शुरुआत अगले रविवार को श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर, विश्वकर्मा घाम नेमीनाथ नगर, दीनदयाल नगर पर बिल्व पत्र के पौधे का रोपण कर की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगी। इसके तहत शहर के सभी शिव मंदिरों में बिल्व पत्र के पौधे रोपे जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न मार्गों, उद्यान और स्थानों पर भी पौधारोपण किया जाएगा। बैठक में ग्रुप के सदस्य आशा उपाध्याय, नरेंद्र श्रेष्ठ, बादल वर्मा, जुगल पंड्या, हेमंत अजमेरा, मोहम्मद शोएब, दीपक पांचाल सहित अन्य उपस्थित रहे।