किसानों के लिए खबर ! सैलाना की कृषि उपज मंडी दो दिन और रतलाम की मंडी एक दिन रहेगी बंद, इसलिए उपज लेकर नहीं आएं
यदि आप किसान हैं और उपज बेचने मंडी जाने वाले हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। मंडियों में अवकाश रहने से आपकी उपज बिक नहीं पाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इन दिनों भावांतर योजना के तहत किसानों की उपज की खरीदी चल रही है। इसके अलावा व्यापारियों द्वारा पृथक से भी उपज खरीद रहे हैं। सैलाना कृषि उपज मंडी में दो दिन और रतलाम की मंडी में यह काम दो दिन नहीं होगा। इसकी वजह यहां छुट्टी रहना है।
सैलाना कृषि उपज मंडी सैलाना के सचिव ने बताया कि 4 नवंबर को हम्माल तुलावटी आवेदन अनुसार (केकड़ा चौदस) एवं 5 नवंबर को शासकीय अवकाश होने से मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। इसलिए कृषकों से निवेदन किया गया है कि असुविधा से बचें तथा अवकाश के दिन अपनी उपज सैलाना मंडी प्रांगण में नहीं लाएं। सचिव के अनुसार मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से ऑनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपज का क्रय-विक्रय जारी रहेगा। जिन कृषकों की उपज विक्रय की जाना है वे अपनी उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते हैं।
रतलाम और नामली में 5 नवंबर को छुट्टी
रतलाम कृषि उपज मंडी समिति के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 5 नवंबर 2025 को गुरु नानक जयंती होने से इस दिन शासकीय अवकाश है। इसलिए अनाज मंडी और लहसुन-प्याज मंडी में अवकाश रहेगा। यह अवकाश नामली उप मंडी में रहेगा। जबकि हरी सब्जी का क्रय-विक्रय जारी रहेगा।
रतलाम मंडी के सचिव ने बताया कि कृषक 5 नवंबर को अवकाश वाले दिन अनाज तथा प्याज-लहसुन मंडी में उपज लेकर नहीं आएं। चूंकि मंडी में 4 नवंबर की नीलामी के लिए मंडी में प्याज की उपलब्धता पर्याप्त है, इसलिए इस दिन और प्लाज लेकर नहीं आएं।











📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
