रतलाम : विकास का खाका खींचने के लिए जिला विकास सलाहकार समिति गठित, जानिए- किस क्षेत्र से किस विशेषज्ञ और जनप्रतिनिधियों को मिला स्थान

रतलाम के विकास के लिए 20 जिला विकास समिति गठित की गई है। इसमें जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

रतलाम : विकास का खाका खींचने के लिए जिला विकास सलाहकार समिति गठित, जानिए- किस क्षेत्र से किस विशेषज्ञ और जनप्रतिनिधियों को मिला स्थान
रतलाम जिला विकास समिति गठित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के निर्देश अनुसार जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव होंगे। 20 सदस्यीय समिति में उपाध्यक्ष जिला प्रभारी मंत्री एवं जनजाति कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह तथा सचिव कलेक्टर मीशा सिंह होंगी। इनके साथ ही समिति में उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाज सेवा, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को भी समिति में शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला विकास सलाहकार समिति का गठन मंत्रालय के पत्र क्रमांक 667 / PES / 5 / 2 / 0003 / 2025 – SEC – 1 - 23 / 573502 में दिए निर्देश अनुसार किया गया है। जिला प्रभारी मंत्री डॉ. शाह द्वारा नामित सदस्यों को लिया गया है। इस समितित के गठन का उद्देश्य जिले की जनता, प्रतिनिधि व अन्य हितधारकों की जरूरतों और सुझावों के अनुसार जिले के दीर्घकालीन विकास की योजनाएं बनाना है। यह जिले के परंपरागत कौशल को चिह्नित कर प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के सिद्धांत के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुए जिले की समृद्धि का रोड मैप तैयार करेगी।

यह काम करेगी समिति

समिति की जिम्मेदारियों में जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के सुझावों पर विचार करना शामिल है। इसके अलावा जिले में स्थानीय प्रयासों से प्रचलित नवाचारों को योजना के रूप में मूर्त रूप देना, उद्योग, व्यापार, जल संरचनाओं के संरक्षण, निर्यात, कृषि, खनिज, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में जिले की कार्ययोजना के लिए समिति सुझाव भी देगी।