Deepawali Milan Ceremony : संस्कारित बच्चे अहिंसा ग्राम को गौरवान्वित करेंगे : विधायक चेतन्य काश्यप

अहिंसा ग्राम में आयोजित Deepawali Milan Ceremony में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने अहिंसा ग्राम के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Deepawali Milan Ceremony : संस्कारित बच्चे अहिंसा ग्राम को गौरवान्वित करेंगे : विधायक चेतन्य काश्यप

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में दीप मिलन समारोह (Deepawali Milan Ceremony) आयोजित किया गया। समारोह को फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अहिंसा ग्राम का ताना-बाना बच्चों के भविष्य के लिए बुना गया है। यहां निवासरत परिवार अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। बच्चे संस्कारित होंगे तो अहिंसा ग्राम को गौरवान्वित करेंगे।

विधायक काश्यप ने कहा कि अच्छे वातावरण से बच्चों का भविष्य उच्चवल होता है। अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवारों को अच्छे वातावरण के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। वे इनका लाभ उठाएं और परिवार के साथ बच्चों का जीवन सुखमय बनाएं। काश्यप ने कोरोना महामारी के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि सभी लोग अगर जागरूक रहेंगे तो समाज सुरक्षित रहेगा। जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। सभी परिवार अनुशासन में रहे और आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखें तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

हर व्यक्ति को नई ऊर्जा देता है दीपावली पर्व

समाजसेवी अशोक तांतेड़ ने कहा कि दीपावली (Deepawali Milan Ceremony) का पर्व हर व्यक्ति को नई ऊर्जा देता है। इससे नए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इस वर्ष दीपावली का उत्साह अनुकरणीय रहा है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने कहा कि आचार-विचार अच्छे होते हैं तो जीवन सफल हो जाता है। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के प्रयासों से अहिंसा ग्राम में निवासरत सभी परिवारों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने का अवसर मिल रहा है।

समारोह में मातुश्री तेजकुंवरबाई काश्यप, नीता काश्यप, सिद्धार्थ काश्यप, श्रवण काश्यप, डॉ. निर्मल मेहता, पूर्वी काश्यप, अमि काश्यप, समीक्षा एवं सारांश काश्यप उपस्थित रहे।