सैलाना में संघ शक्ति ! पांच संकल्प बनेंगे संघ के भविष्य के कार्यों का आधार – सोहनसिंह परमार

रतलाम जिले के सैलाना में रविवार को आरएसएस ने पथ संचलन निकाला। यहां बौधिक में मुख्य वक्ता ने संघ के पांच संकल्पों की जानकारी दी।

सैलाना में संघ शक्ति ! पांच संकल्प बनेंगे संघ के भविष्य के कार्यों का आधार – सोहनसिंह परमार
सैलाना के ओसिन परिसर में आयोजित बौद्धिक को संबोधित करते वक्ता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शताब्दी वर्ष के लिए राष्ट्रीय स्वयं संघ ने पांच संकल्प लिए हैं। इनमें पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाना, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और परिवार प्रबोधन शामिल हैं। यही पांच प्रण संघ के भविष्य के कार्यों का आधार बनेंगे। स्वयं सेवकों को यह बात सभी से साझा करनी है।

यह बात संघ के प्रांत ग्राम विकास प्रमुख प्रचारक सोहन सिंह परमार ने सैलाना के ओसिन परिसर में रविवार को स्वयं सेवकों संबोधित करते हुए कही। वे यहां शताब्दी वर्ष के तहत निकलने वाले चल समारोह के दौरान आयोजित बौद्धिक में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में दयानंद पाठक, ठाकुरसिंह सिराणा, खंड संघ चालक चौकसिंह निनामा और नगर संघ चालक विपिन कसेरा मौजूद रहे। ओसिन परिसर में स्वयं सेवकों की दो टुकड़ियां बनाई गईं जो अलग-अलग दिशाओं के लिए पथ संचलन के रूप में रवाना हुईं।

कौन सी टुकड़ी कहां से गुजरी

ओसिन परिसर से दोनों टुकड़ियां रवाना हुईं। पहली टुकड़ी रंगवाड़ी मोहल्ला, कुमावत मोहल्ला, जूनावास होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंची। वहीं दूसरी टुकड़ी रांका गली, बजरंग चौक, महालक्ष्मी मंदिर गली, आनंद विहार कॉलोनी और दिलीप मार्ग होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंची। यहां संगम होने के बाद स्वयं सेवकों का कारवां कदमताल करते हुए आगे बढ़े। वे बस स्टैंड, भोई मोहल्ला होते हुए पुनः ओसिन परिसर पहुंचे। पत संचलन में लगभग 1 हजार स्वयं सेवकों ने सहभागिता की जिनका शहरवासियों ने पुष्पों की वर्षा कर और जयघोष के साथ स्वागत किया।

एसडीएम सहित अधिकारियों डटे रहे

पथ संचलन निकलने से पूर्व एसडीएम एसडीएम तरुण जैन ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरे रूट का जायजा लिया और व्यवस्थाएं भी देखीं। एसडीएम जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, सैलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया और सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया सहित अन्य पथ संचलन के दौरान मुस्तैद रहे।