सुधारने के लिए दिए लैपटॉप का डाटा डिलीट होने पर ग्राहक और दुकान संचालक भिड़े, दोनों पक्षों के 7 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

रतलाम की एक कम्प्यूर शॉप पर लैपटॉप का डाटा डिलीट होने पर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट हो गई। शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया।

सुधारने के लिए दिए लैपटॉप का डाटा डिलीट होने पर ग्राहक और दुकान संचालक भिड़े, दोनों पक्षों के 7 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लैपटॉप का डाटा डिलीट होने को लेकर शहर के एक कम्प्यूटर सुधारक और ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। शिकायत दर्ज कराने पर स्टेशन रोड पुलिस ने दोनों पक्षों के 2 नामजद सहित 7 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार नाहरपुरा निवासी संचालक आसिफ निलगर (49) निवासी नाहरपुरा रतलाम ने भी स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट लिखाई। उन्होंने बताया कि उनकी नाहरपुरा में मस्जिद के सामने सिस्टम कम्प्यूटर नाम से दुकान हैं। मंगलवार शाम 6 से 6.30 बजे के दौरान सोयब नामक एक युवक तीन अन्य साथियों के साथ आया और विवाद करने लगा। आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

इसी मामले को लेकर चिंगीपुरा निवासी सोहेल अली पिता खुर्शीद अली (28) ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोहेल ने बताया सिस्टम कम्प्यूटर पर लैपटॉप सुधारने के लिए दिया था। मंगलवार शाम करीब 6.15 बजे वे दुकान पहुंचे। पता चला कि लैपटॉप का डाटा डिलीट हो गया है। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई तो शॉप संचालक आसिफ भड़क गए। आसिफ और दो अन्य ने उनके साथ विवाद कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

स्टेशन रोड पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 323, 294, 506, 34 भादवि में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।