यात्री कृपया ध्यान दें : पूर्वोत्तर रेलवे में ब्लॉक से दो ट्रेनें निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर–गोंडा खंड में तीसरी लाइन और गोरखपुर–आनंद नगर खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते 27 और 28 सितंबर को रक्सौल–उधना स्पेशल और उधना–रक्सौल स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्री आधिकारिक वेबसाइट या रेल मदद ऐप से अपडेट ले सकते हैं।

यात्री कृपया ध्यान दें : पूर्वोत्तर रेलवे में ब्लॉक से दो ट्रेनें निरस्त, सफर से पहले देखें अपडेट
भारतीय रेलवे।

गोरखपुर–गोंडा खंड में तीसरी लाइन और गोरखपुर–आनंद नगर रेल खंड में दोहरीकरण कार्य के कारण 27 और 28 सितंबर को दो विशेष ट्रेनें रद्द रहेंगी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें, उत्‍तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-गोंडा खंड में तीसरी लाइन एवं गोरखपुर – आनंद नगर रेल खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें निरस्‍त रहेगी। 

27 सितम्‍बर 2025 को रक्‍सौल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 05559 रक्‍सौल – उधना स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी। इसी प्रकार, 28 सितम्‍बर 2025 को उधना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 05560 उधना – रक्‍सौल स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी। 

यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।