रतलाम में चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के गरबा रास में मच गया बवाल, जानिए- किसने क्यों रुकवाया आयोजन

रतलाम में चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गरबा नाइट को हिन्दू जागरण मंच ने रुकवा दिया। मंच पदाधिकारियों का तर्क है कि गरबा आराधना के लिए है, मनोरंजन के लिए नहीं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के जलसा गार्डन में आयोजित गरबा रास नाइट में सोमवार रात को हंगामा मच गया। यहां हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पहुंच कर फिल्मी गीतो पर हो रहे कपल गरबा रास को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गरबा आराधना के लिए होता है न कि मनोरंजन के लिए। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बिना अनुमति आयोजन होने से म्यूजिक सिस्टम आदि जब्त कर लिया।

जलसा गार्डन में गरबा रास नाइट का आयोजन चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह के तहत किया गया था। इसकी जानकारी लगने पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने वहां पहुंचकर आपत्ति जताई। पदाधिकारियों में जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियर, कुलदीप महेश्वरी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। उन्होंने फिल्मी गीतों पर कपल गरबा करने पर नाराजगी जताई।

मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि गरबा भक्ति-आरधना का पर्व है न कि मनोरंजन की डांस नाइट का। अगर कोई संस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है तो उसे “कल्चरल नाइट” या “डांस ईवनिंग” के रूप में किया जाना चाहिए। परंतु यहां तो कपल नाच रहे थे। गरबे के नाम पर ऐसा करना गलत है।

पुलिस ने किया मामला शांत, ध्वनि विस्तारक यंत्र किए जब्त

हंगामे की जानकारी मिलते ही सीएसपी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। जांच में पता चला कि चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा आयोजन के लिए अनुमति भी नहीं ली गई है। इससे पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत किया और बिना अनुमति आयोजन करने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जब्त कर लिया।

आयोजकों का तर्क

आयोजक सीए एसोसिएशन का तर्क है कि आयोजन पूरी तरह पारिवारिक था। इसमें केवल एसोसिएशन के सदस्य, उनके परिजन और सीए का कोर्स कर रहे छात्र ही शामिल थे। यह सार्वजनिक या व्यावसायिक आयोजन नहीं था। गरबा भी पति-पत्नी और परिजन ही कर रहे थे।