बेहिसाबी 15 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा रुपयों के साथ 4 आरोपी हिरासत में, आयकर विभाग को दी सूचना, जांच जारी, देखें वीडियो...

  रतलाम पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में उनके पास से 15 लाख रुपए से ज्यादा बेहिसाबी राशि मिली है। पुलिस ने आयकर विभाग को मामला सौंपा है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनावी माहौल में चैकिंग के दौरान रतलाम पुलिस को रुपयों की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से अलग-अलग थैलों में 15 लाख 80 हजार 250 रुपए जब्त हुए हैं। रुपयों का हिसाब नहीं दे पाने से पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया है।

सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया स्टेशन रोड पुलिस शनिवार सुबह चैकिंग कर रही थी। इस दौरान उसे गायत्री टॉकीज क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला। उसके पास थैला था। थैले की चैकिंग की तो उसमें रुपए थे। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय परिहार बताया। उसने बताया कि वह सराफा व्यापारी मनीष पटवा के यहां काम करता है। वहां तलाश करने पर दिनेश और दीपक नाम के दो और व्यक्ति मिले। जांच में उनके पास भी रुपए मिले। चारो ही रुपयों का कोई हिसाब नहीं दे पाए। इससे चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सीएसपी चौहान के अनुसार चुनाव के दौरान रुपयों के इधर-उधर करने की आशंका रहती है। इसके चलते निरंतर चैकिंग की जा रही है। उन्होंने जब्त हुए रुपए हवाला के द्वारा कहीं पहुंचाए जाने अथवा कहीं अन्य स्थान से रतलाम आने की संभावना से इनकार नहीं किया है। सीएसपी ने बताया जांच की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चारो व्यक्ति उक्त रुपए कहां से लाए और किसे देने थे। पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध 2014 में भी ऐसा ही एक मामला माणक चौक थाने में दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।