‘नमो युवा रन’ 21 सितंबर को, रतलाम सहित देश के 75 स्थानों पर होगा आयोजन, बैठक में पदाधिकारियों ने दिए निर्देश

देश में 21 सितंबर को आयोजित होने वाली नमो युवा रन मैराथन को सफल बनाने के लिए हुई बैठक में भाजपा व भाजयुमो पदाधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

‘नमो युवा रन’ 21 सितंबर को, रतलाम सहित देश के 75 स्थानों पर होगा आयोजन, बैठक में पदाधिकारियों ने दिए निर्देश
बैठक को संबोधित करते नमो युवा रन के प्रभारी जयवंत गरुड़।
  • भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया ऐतिहासिक आयोजन का आयोजन

  • मैराथन प्रभारी जयंतराव गरुड़ ने बैठक लेकर दिए युवाओं को आवश्यक निर्देश

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा की सेवा पखवाड़ा बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 21 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर नमो युवा रन (NaMo Yuva Run) का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर मैराथन दौड़ का आयोजन रतलाम सहित देश के 75 स्थानों पर होगा। इसे लेकर युवा मोर्चा ने सेवा पखवाड़े के तहत बैठकर आहूत की जिसमें आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रतलाम के युवाओं में ऊर्जा और सामर्थ्य है, जो इस मैराथन को ऐतिहासिक बनाएंगे। उन्होंने बताया कि मप्र में 6 स्थानों पर नमो युवा रन मैराथन होगी। इसके लिए रतलाम का चयन होना गौरव की बात है। मैराथन प्रभारी जयंतराव गरुड़ ने कहा कि भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में यह आयोजन एक युवा-प्रेरित फिटनेस एवं सामाजिक उत्तरदायित्व आंदोलन के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

पीएम के 2047 के विकसित भारत संकल्प से जुड़ी है मैराथन

मैराथन प्रभारी गरुड़ ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प से जुड़ी हुई है। इसमें फिटनेस, अनुशासन और नशा मुक्त भारत के संदेश को युवा शक्ति के माध्यम से आगे बढ़ाने पर बल दिया गया है। रतलाम में इस रन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है और हजारों युवा इसमें भाग लेंगे।

मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, यह संकल्प है

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि यह आयोजन केवल दौड़ नहीं, बल्कि नशा मुक्त भारत के संकल्प की ओर बढ़ता एक आंदोलन है। भाजपा जिला महामंत्री ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ता युवाओं को बड़ी संख्या में जोड़कर इस आयोजन को सफल बनाएंगे। संचालन राहुल उपमन्यु ने किया। आभार प्रदर्शन समन्वयक एवं जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने किया।

ये उपस्थित रहे

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सिद्धार्थ कटारिया, जलज सांखला, संजय पांचाल, संजय जाट, राहुल जादव, सत्यजीत सिंह राजावत, प्रतीक विजयवर्गीय, जयेश जाजोरिया, राहुल रांका, आयुष पडियार, देवेंद्र भारद्वाज, पुष्पराज सिंह, सौरभ हिंगड़, मुकेश देवड़ा, अंकित राठौर सहित कई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भारत माता और पार्टी के आदर्शों को किया नमन

बैठक से पहले भाजपा प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं रतलाम मैराथन प्रभारी जयंतराव गरुड़, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, अनुकूल सोनी, राहुल उपमन्यु, रविंद्र पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण किया।