पुलिस का हाई अलर्ट : 700 पुलिसकर्मी देर रात निकले गश्त पर, रात 3.30 बजे तक 100 अपराधियों को दबोचा, कार्रवाई अभी जारी है, देखें वीडियो...
रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। देर रात गश्त के लिए सड़कों पर उतरे 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने समाचार लिखे जाने तक 100 के करीब अपराधियों को गिरफ्तार किया।
मप्र के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में पुलिस विभाग का अमला निकला सड़कों पर
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के अन्य जिलों के साथ ही रतलाम जिले का पुलिस विभाग का अमला शनिवार को सड़कों पर आ गया। 700 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त की। रात 3.30 बजे तक पुलिस ने लगभग 100 अपराधियों और आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली थी। एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार यह गश्त सुबह तक जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को शनिवार रात को एक साथ कॉम्बिंग गश्त कर अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश जारी किए हैं। इसके चलते रतलाम जिले का पुलिस अमला भी शनिवार रात को हाई अलर्ट मोड पर रहा। डीआईजी और एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने जगह-जगह गश्त कर संदिग्ध ठिकानों पर सर्चिंग की और संदिग्धों व विभिन्न मामलों में आरोपियों को हिरासत में लिया।
(सभी फोटो एवं वीडियो साजिद खान)
एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार पूरे प्रदेश में डीजी सर के निर्देश पर कॉम्बिंग गश्त की जा रही है। रतलाम जिले में भी लगभग 700 पुलिसकर्मी गश्त पर निकले हुए हैं। इसमें 9 अधिकारी भी शामिल हैं। डीआईजी भी इसमें सहभागिता कर रहे हैं। फरार आरोपी, स्थायी वारंटी हैं या अन्य जो भी अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हैं। आज ज्यादा से ज्यादा आरोपियों और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कॉम्बिंग गश्त में लंबे समय से फरार आरोपी होते हैं गिरफ्तार
एसपी तिवारी ने बताया लगातार कार्रवाई होती हैं, अपराधियों को पकड़ा भी जाता है। ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहती हैं। बीच-बीच में ऐसे कॉम्बिंग गश्त से ऐसे अपराधी जो फरार रहते हैं या जिलाबदर के दौरान घर लौटते हैं उन पर प्रभावी असर पड़ता है। एक साथ अधिक ठिकानों पर दबिश देने पर कई ऐसे अपराधी भी पकड़ में आ जाते हैं जो काफी समय से भागे हुए या फरार होते हैं। ऐसी कार्रवाई का मनोवैज्ञानिक असर अपराधियों पर भी पड़ता है और आमजता में भी अच्छा संदेश जाता है।
सिर्फ डेढ़ घंटे की कार्रवाई में ही पकड़ लिए थे 35 से अधिक आरोपी
एसपी ने बताया शुरुआती एक-डेढ़ घंटे की कार्रवाई में ही 35 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी कार्रवाई जारी रहेगी और सुबह तक चलेगी। जिलाबदर के लिए भी जो अपराधिक तत्व हैं और आदतन अपराधी हैं, उन पर नजर रखते हैं और उनकी गतिविधियों और क्रियाकलापों के आधार पर उनका जिलाबदर प्रस्तुत किया जाता है। ऐसे ही 28 प्रकरण प्रचलित थे जिनमें आज कलेक्टर द्वारा जिलाबदर के आदेश जारी किए गए हैं। उनमें से कई आरोपियों को आज ही नोटिस तामील करा दिए गए हैं और जिले से बाहर करने के लिए ताकीद की है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने दिया जाएगा।
(सभी फोटो एवं वीडियो साजिद खान)
समाचार लिखे जाने तक गश्त जारी थी और गिरफ्तार आरोपियों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच चुका था। सुबह तक आंकड़ा और बढ़ेगा।