रतलाम : मंगलवार को मिले 47 कोरोना पॉजिटिव, वन स्टॉप सेंटर की दो युवतियां और जिला न्यायालय की महिलाकर्मी संक्रमित होने से मचा हड़कंप

रतलाम में कोरोना एक के बाद एक विस्फोट कर रहा है। मंगलवार को 47 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला न्यायालय की महिलाकर्मी भी पॉजिटिव पाई गई है। इससे न्यायालय में हड़कंप मच गया है।

रतलाम : मंगलवार को मिले 47 कोरोना पॉजिटिव, वन स्टॉप सेंटर की दो युवतियां और जिला न्यायालय की महिलाकर्मी संक्रमित होने से मचा हड़कंप

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। रोज कोरोना विस्फोट हो रहा है। मंगलवार को 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पूर्व सोमवार को 43 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिला न्यायालय की एक महिलाकर्मी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से न्यायालय में हड़कंप मच गया है। 

कोरोना ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में घर कर लिया है। मंगलवार को भी यहां 27 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना शहर के वन स्टॉप सेंटर में भी प्रवेश कर गया है। यहां की 17 और 18 वर्ष की दो युवतियां संक्रमित मिलीं। जिला न्यायालय भी इससे अछूता नहीं रहा। न्यायालय की एक महिलाकर्मी भी पॉजिटिव पाई गई है। इससे वन स्टॉप सेंटर और न्यायालय में हड़कंप मच गया है। आरपीएफ बैरेक में भी रोज संक्रिमित मिल रहे हैं। इससे पहले सोमवार को 43 लोग पॉजिटिव मिले थे।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट

सर्दी-खांसी होने पर दो दिन पूर्व दिया सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया

न्यायालय सूत्रों की मानें तो महिला कर्मी ने सर्दी और खांसी होने से दो दिन पूर्व अपना सैंपल दिया था। आज रिपोर्ट जारी हुई तो सैंपल पॉजिटिव आया। जैसी इस बारे में लोगों को पता चला तो न्यायालय में हड़कंप मच गया। महिला कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल घर भेज दिया गया। बता दें कि- शनिवार को अभिभाषकों का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित हुआ था। आयोजन में अभिभावकों के अलावा न्यायाधीश भी शरीक हुए थे।