हम जो भी काम करें उस समय हमारे दिल में ‘तिरंगा’ और मन में ‘राष्‍ट्र’ होना चाहिए- विनोद करमचंदानी

रतलाम के कला एवं विज्ञान विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी ने संविधान में मिले अधिकारों के साथ ही कर्त्तव्यों के पालन का भी आह्वान किया।

हम जो भी काम करें उस समय हमारे दिल में ‘तिरंगा’ और मन में ‘राष्‍ट्र’ होना चाहिए- विनोद करमचंदानी
कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा वंदन करते मुख्य अतिथि विनोद करमचंदानी एवं प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र।

अग्रणी महाविद्यालय में हर्ष, उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय संविधान ने हमें सार्वभौम राष्ट्र के नागरिक के रूप में अनेक शक्तियां और अधिकार प्रदान किए हैं और साथ ही कुछ कर्तव्य भी। हम अपने अधिकारों की प्रति तो जागरूक रहते हैं पर अपने कर्तव्यों के पालन के प्रति उदासीन रहते हैं। दरअसल, हम जो भी काम करें हमारे दिल में ‘तिरंगा’ और मन में ‘राष्‍ट्र’ होना चाहिए। तभी हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को अग्रणी महाशक्ति बना सकेंगे।

यह बात शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंद ने कही। वे महाविद्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए और भी अधिक गर्व का विषय है कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्‍यों की पूर्ति के लिए शहर के अग्रणी महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को न केवल और अधिक विषयों को पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि कई नई सुविधा भी मिलेगी।

हमारे युवा स्वाभिमान के भाव से राष्ट्र निर्माण में संलग्न रहें- डॉ. वाय. के. मिश्र

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के मिश्र ने कहा कि हमारे युवा स्‍वाभिमान के भाव से राष्ट्र के निर्माण में संलग्न रहें। आत्मविश्वास के बल पर ज्ञान और धन को प्राप्त कर हमारे युवा राष्ट्र के विकास में सहयोगी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी में जो त्याग और बलिदान दिया है, हमें उसे हमेशा याद रखना चाहिए। डॉ. मिश्र ने कहा कि भारत का गौरव तभी बढेगा जब हमारे युवा भौतिक सुविधाओं को अर्जित करने के साथ ही चारित्रिक उच्चता भी प्राप्त करें।

एनसीसी कैडेट्स ने किया मार्च पास्ट

कार्यक्रम के प्रारंभ में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष करमचंदानी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिश्र ने झंडावंदन कर परेड की सलामी ली। महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट की छात्र एवं छात्रा दोनों विंग के कैडेट्स ने देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ ही स्‍त्री शक्ति और श्री अन्‍न (ज्‍वार-बाजरा) को समर्पित इस वर्ष में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नव मतदाताओं को जोड़ने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।