अपना ही गणतंत्र है बंधु ! आयुष ग्राम, अहिंसा ग्राम और RDA में उत्साह से मना गणतंत्र दिवस, ‘तिरंगा यात्रा’ व राष्ट्रीय जन जागृति मार्च निकालकर दिया राष्ट्रीयता का संदेश
रतलाम में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान झंडावंदन, राष्ट्रीय जागृति मार्च, तिरंगा वाहन रैली सहित विभन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 75वें गणतंत्र दिवस को रतलाम शहर की विभिन्न संस्थाओं ने सेलिब्रेट किया। आयुष ग्राम, अहिंसा ग्राम और रतलाम विकास प्राधिकरण (RDA) में झंडावंदन हुआ। इस मौके पर मोनू मराठा ग्रुप ने तिरंगा यात्री तो टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन ने राष्ट्रीय जागृति मार्च निकाल कर राष्ट्रीयता का संदेश दिया।
डॉ. एस. एम. शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउन्डेशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय, डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय एवं आयुष ग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह आयुष ग्राम बंजली में आयोजित हुआ। डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने ध्वजारोहण किया। संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पटेल, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र पांडेय, आयुष ग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. मिलिन गांधी, डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग कॉलेज के उपप्राचार्य विनोद पाटीदार, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रबंधक योगेन्द्र पुरी गोस्वामी एवं डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक दिनेश उपाध्याय मंचासीन रहे। संचालन आयुर्वेद महाविद्यालय की डॉ. फाल्गुनी जोशी ने किया।
आभार डॉ. अजय गुर्जर ने माना। इस मौके पर डॉ. संजय कांबले, डॉ. महन्तेश, डॉ. अनूप शर्मा, डॉ. नितिन, डॉ. आस्था वर्मा, डॉ. वैभव भाटी, डॉ. प्रमोद सिंह बघेल, डॉ. राजेश मंगरोलिया, लखन धाकड, संजय पाटीदार, राहुल धनगर, हुमेरा खान, सोनाली राठौड़, मोनिका मलासिया, दिव्या उपाध्याय सहित छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
छात्र आभास जैन ने किया अहिंसा ग्राम में झंडावंदन
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में गणतंत्र दिवस पर इसी परिसर में रहने वाले होनहार छात्र आभास जैन ने झंडा वंदन किया। इस अवसर पर उपस्थितजन को मिठाई वितरित की गई। झंडा वंदन के दौरान राजेश सोलंकी, नित्येंद्र आचार्य, भूपेंद्रसिंह चौहान, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय जागृति मार्च निकाला, ईंधन बचाने का आह्वान किया
टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन ने सूरजपौर चौराहे पर झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि इंजी. कृष्णकांत अजमेरा (इप्का लेबोरेट्री), विशेष अतिथि वसीम गुड्डू (ऑटो पार्ट्स) अध्यक्ष, गोविंद काकानी (महासचिव), राजेश रांका आदि मौजूद रहे। काकानी ने कहा कि संविधान में हमें अधिकार के साथ कर्तव्य भी दिए हैं। हम हमेशा अधिकार की बात करते हैं परंतु कर्तव्यों को भूल जाते हैं। हमें कुछ समय राष्ट्र सेवा के लिए देना समय की आवश्यकता है। विशेष अतिथि वसीम ने समाज में एकता बनाए रखने की बात रखी। मुख्य अतिथि अजमेरा ने मैकेनिकों को अपने स्वास्थ्य के साथ राष्ट्र उत्थान की भावना जगाए रखने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों की उपयोगिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की खपत को कम करना देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जरूरी होगा। इससे पर्यावरण सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह विचार जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा की। सभी अतिथियों का सम्मान कर स्मृति चिह्न राजेश रांका, इसरार रेहमानी, साबिर रहमानी, प्रहलाद पाटीदार, श्रेणिक जैन, मोहन कसेरा, गफ्फार, विक्रम, बालकृष्ण सांखला, गौरव शर्मा, नदीम, यूनुस, स्वामी चौहान, विनोद ने प्रदान किए। इसके बाद राष्ट्रीय जागृति मार्च निकाला गया। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए न्यू रोड पर संपन्न हुई। संचालन रांका ने किया। आभार शेरानी ने किया।
आरडीए अध्यक्ष ने किया झंडावंदन, कम्प्यूटर ऑपरेटर सम्मानित
रतलाम विकास प्राधिकरण कार्यालय पर अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने झंडावंदन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कुमार शर्मा, उपयंत्री भावेश पाटिल, संपदा अधिकारी राजेश उपाध्याय, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली शर्मा, धीरेन्द्र टटावत, जितेन्द्र वसुनिया एवं सिद्धार्थ वर्मा उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्राधिकरण की कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली शर्मा को मुख्य समारोह में मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इस्लामिया ए हिंद कमेटी ने मनाया राष्ट्रीय पर्व
रतलाम शहर के मोमिनपुरा चौराहे पर सामाजिक संस्था इस्लामिया ए हिंद कमेटी ने गणतंत्र दिवस मनाया। पहले झंडावंदन किया गया जिसके बाद सफेद कबूतर और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। राष्ट्रगान के बाद बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर शहर काजी अहमद अली, संस्था अध्यक्ष इकराम इक्का बैलूत, मुर्तजा स्टेशनवाला, मनीष चौहान, केसरबाई, पूर्व पार्षद नजमा बैलूत विजयलक्ष्मी राठौर, डॉ. मुस्तफा आदि उपस्थित थे।
भारतीय सेना के जवान व महापौर पटेल ने किया तिरंगा वाहन रैली का शुभारंभ
गणतंत्र दिवस पर मोनू मराठा मित्र मंडल ने शहर में तिरंगा वाहन रैली निकली। रैली का शुभारंभ भारतीय सेना से रिटायर्ड कुंदन देवड़ा व महापौर प्रहलाद पटेल ने किया। हाथों में तिरंगा थामे युवा वंदेमातरम और भारत माता के जयकारे लगाते चल रहे थ। झांकी विशेष आकर्षण रही जिसमें भारत माता, भगवान राम, अशोक स्तंभ, भगतसिंह, महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं स्थापित थीं। रैली डालूमोदी बाजार, घास बाजार, चाँदनी चौक, शहर सराय, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर होते हुए अलकापुरी चौराहे स्थित भारत माता मंदिर पहुंची। यहां भारत माता की आरती की गई। आयोजक मोनू मराठा, मुकेश व्यास, उमेश माली सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
प्रोग्रेसिव राज्य पेंशनर्स ने मनाया गणतंत्र दिवस
प्रोग्रेसिव राज्य पेंशनर्स ने सखवाल नगर स्थित रंग-मंगल परिसर में अतिथि मोतीलाल सेठिया ने झंडावंदन किया। क्षमा परिहार ने ‘हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए…’, रामचंद्र राव चव्हाण ने ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा…’, नफीसा खान ने ‘ऐ मेरे प्यारे वतन के लोगों...’, बसंती ठाकुर ने ‘छोड़ो कल की बातें…’, कीर्ति कुमार शर्मा ने ‘वतन पे जो फिदा होगा…’, आशा श्रीवास्तव ने ‘मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये वतन…’ तथा जितेन्द्रसिंह भूरिया (पथिक) ने ‘है प्रीत जहां की रीत सदा...’ की प्रस्तुति दी। एम. एल. भट्ट, डी. सी. सारस्वत, ए. एन. कुरैशी, गीता राठौर, मो. अनवर, रमेशचंद्र करमैया, प्रेम बेनावत, कल्लू खान, जी. एस. राठौर, शोभा दिघे, डी. डी. गोठवाल, पी. डी. वैष्णव, दशरथलाल शर्मा, एफ. एम. मंसूरी, एस. एन. मालवीय, जे. सी. राठौर, आर. एस. भार्गव, के. एल. भाटी, अरुण कुमार, आर. डी. क्षीरसागर, कृष्णसिंह राठौर, मोहनलाल वर्मा, रतनलाल मालवीय, रविन्द्र जोशी, इंद्रनारायण पाठक, जगदीशचंद्र चुंडावत, विभा जैन, एस. के. मिश्रा, महेश कुमार राठौड़, निर्मला नलवड़े, भारतसिंह सोनगरा, मंगला सोनगरा, मुक्ता मणि उपस्थित रहे।