यह रतलाम की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रतलाम पर विशेष कृपा है- मंत्री चेतन्य काश्यप
मंत्री बनने पर रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप का भाजपा के जिला पदाधिकारियों और महापौर प्रहलाद पटेल ने स्वागत-अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कैबिनेट मंत्री काश्यप का हर्षोल्लास के साथ हुआ स्वागत – अभिनंदन
एसीएन टाइइम्स @ रतलाम । रतलाम विधायक चेतन्य कुमार काश्यप का मंत्री बनने पर रतलाम के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हार-फूल और गुलदस्तों से हर्षोल्लास के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत के लिए रतलाम से भोपाल पहुंचे थे।
स्वागत के प्रत्युत्तर में काश्यप ने कहा कि यह सम्मान रतलाम की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का है। यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कृपा से प्राप्त हुआ है। मोदी की रतलाम पर विशेष कृपा है। काश्यप ने कहा कि इस सम्मान के साथ रतलाम को चहुंमुखी विकास के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने और देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने का महती दायित्व भी आया है। इसे पूरी लगन और मेहनत से हमें एक टीम के रूप में काम करके निभाना है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की आकांक्षाओं और अपेक्षा को पूरा करना हमारा दायित्व है। हम सब एक टोली के रूप में इन दायित्वों का निर्वहन करेंगे और सफल होंगे।
लोकसभा में तीनों सीटों पर प्रचंड जीत का संकल्प
इसके पूर्व रतलाम के पदाधिकारियों ने काश्यप का स्वागत करते हुए संकल्प लिया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में उज्जैन संभाग की तीनों लोकसभा सीटों उज्जैन, झाबुआ-रतलाम और मंदसौर पर प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्राप्त करेंगे। काश्यप का रतलाम जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला महामंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, रतलाम विधानसभा चुनाव के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।