25 लापरवाह निगमकर्मियों पर कार्रवाई : 4 माली का सात दिन, 14 सफाई मित्र और 3 ड्राइवर व 4 हेल्पर का एक व आधे दिन का वेतन काटा, नहीं माने तो बर्खास्त होंगे

 रतलाम नगर निगम आयुक्त ने 4 मालियों का 7-7 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। इसके अलावा 14 सफाई मित्रों, 3 वाहन चालक और 4 हेल्पर के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। आयुक्त ने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी है।

25 लापरवाह निगमकर्मियों पर कार्रवाई : 4 माली का सात दिन, 14 सफाई मित्र और 3 ड्राइवर व 4 हेल्पर का एक व आधे दिन का वेतन काटा, नहीं माने तो बर्खास्त होंगे

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम के 25 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर मिले इन कर्मचारियों का आधा दिन से लेकर सात दिन तक का वेतन काटा गया है। इनमें 4 माली, 14 सफाई मित्री, 3 ड्राइवर व 4 हेल्पर शामिल हैं। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना सूचना लगातार तीन दिन अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर निलंबन / बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। 

तमाम सख्ती के बाद भी नगर निगम के कुछ कर्मचारी बाज नहीं आ रहे। निगम प्रशासक व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम तथा आयुक्त सोनाथ झारिया के स्पष्ट हिदायत के बाद भी रोज ड्यूटी के दौरान कर्मचारी गैरहाजिर मिल रहे हैं। गुरुवार को गैरहाजिर मिले ऐसे ही चार मालियों का सात दिन के वेतन काटने के आदेश आयुक्त झारिया ने उपायुक्त विकास सोलंकी को दिए हैं। आयुक्त के अनुसार गंगासागर टंकी के पास पिछले दिनों पौधे रोपे गए हैं। इनके थालों को और गहरा करने के लिए निगम द्वारा मालियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें से अमर-मोहन, पुष्कर साल्वी-मोहन, लोकेन्द्र-रामसिंह तथा राजेश-अंबाराम गैर हाजिर पाए गए। इसके चलते चारों का 7 दिन का वेतन काटा गया है। इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए उपायुक्त को निर्देशित किया गया है। 

4 से कम ट्रिप लगाने वाले 3 ड्रायवर और 4 हेल्पर का वेतन काटा

आयुक्त झारिया ने कचरा संग्रहण वाहनों से वार्डों में 5-5 ट्रिप लगाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद 3 ड्रायवर व 4 हैल्पर ने कम ट्रिप लगाई। आयुक्त ने ऐसे कर्मचारियों का आधे दिन का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त करने को लेकर कारण बताओ सूचना-पत्र भी जारी किया। आदेश की अवहेलना करने के मामले में कचरा संग्रहण वाहन के ड्रायवर वनपाल सिंह, चत्तर सिंह व पृथ्वीराज तथा हेल्पर लखन-सुभाष, अभिषेक-विनोद, कमल-सुल्तान व हिम्मत-किशोर शामिल हैं। 

गैरहाजिर 14 सफाई मित्रों का 1 दिन का वेतन काटा, 3 दिन अनुपस्थित रहे तो होंगे बर्खास्त

कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरूशोत्तम के निर्देषानुसार वार्डों में स्वच्छता पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त पर्यवक्षकों द्वारा वार्डों में सुबह 6 व दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति को चैक की जा रही है। बुधवार को निरीक्षण के दौरान सुबह 13 व दोपहर में 1 सफाई मित्र बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। सुबह झोन क्रमांक 1 में शांतिलाल-नाथूलाल, अशोक-अर्जुन, शांति पति सुरेश, श्यामलाल-रामलाल, विमला पति रघुवीर, बादल-दिलीप, अजय-विनोद, सचिन-रामसेवक, उमेश-प्रहलाद व लीला पति फूलचन्द, झोन क्रमांक 2 में राकेश-रामप्रसाद, कमल-सुल्तान, लताबाई पति संजय और दोपहर शिफ्ट में झोन क्रमांक 2 में आनन्द-भागीरथ, प्रवीण-शिवलाल, रमेश-बाबूलाल, झोन क्रमांक 3 में मनीष-मुकेश सहित 14 कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटा काटा गया। सभी को सेवा से बर्खास्त/निलबित करने को लेकर कारण बताओ सूचना-पत्र भी जारी किया गया।