बड़ा सवाल ? नमो युवा रन किसका आयोजन, युवा मोर्चा कर रहा तैयारी, जिला प्रशासन ने अपना कार्यक्रम बताया, छिड़ी चर्चा
रतलाम में 21 सितम्बर को होने वाली ‘नमो युवा रन’ को लेकर बड़ा विवाद। भाजयुमो ने इसे अपना आयोजन बताया, जबकि जिला प्रशासन ने भी विज्ञप्ति जारी कर इसे प्रशासन और जनसहयोग से होने वाला कार्यक्रम बताया। आखिर आयोजनकर्ता कौन? चंदे और सहयोग पर भी उठे सवाल।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम में 21 सितम्बर को होने वाली नमो युवा रन (मैराथन) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सवाल यह है कि आखिर इस आयोजन का असली कर्ता-धर्ता कौन है? भाजयुमो ने पत्रकार वार्ता में इसे अपना आयोजन बताया, तो जिला प्रशासन की प्रेस विज्ञप्ति ने इसे प्रशासन और जनसहयोग का कार्यक्रम घोषित कर दिया। इस विरोधाभास से राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
जन संपर्क विभाग से जारी प्रशासन की विज्ञप्ति ज्यों-कि-त्यों...
रतलाम 18 सितंबर / जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से 21 सितंबर 2025 को आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत थीम पर ‘‘नमो मैराथन’’ दौड़ का आयोजन प्रातः 07:30 बजे किया जा रहा है। नमो मैराथन दौड़ महलवाडा पैलेस से प्रारंभ होकर, गणेश डेवरी से रानी जी का मंदिर होते हुए शहिद चौक से लौकेन्द्र टाकिज चौराह होते हुए न्यु रोड से दो बत्ती चौराह से महाराजा सज्जनसिंह चौराह होते हुए पोलो ग्राउण्ड, छत्री पुत्र से मेहंदी कुई बालाजी से होते हुए नगर निगम चौराह से महलवाडा पैलेस पर समापन किया जाऐगा। स्वस्थ जीवन और राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें। दौड़ में भाग लेने के लिए लिंक myyouthmp.in/marathone/registration.php अनीवार्य रूप से पंजीकरण करे और उक्त आयोजन में खिलाडियो, युवाओ, नागरिको एवं स्वयं सेवक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। समापन के दौरान सहभागिता करने वाले को प्रोत्साहित किया जाऐगा। विजेता को नगद पुरूस्कार वितरण किये जाएगें। आइए, स्वस्थ जीवन, टीम भावना और देश सेवा के लिए साथ आएं। आओ दौड़ें-आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की और। क्रमांक 258/1278/2025
(इस विज्ञप्ति को बिना कांट-छांट करे और मात्रिक या भाषायी त्रुटि सुधारे बिना ही यहां दिया गया है ताकि एसीएन टाइम्स पर अपने तईं फेरबदल का आरोप नहीं लगे)
अब मुद्दे की बात...
सवाल उठ रहा है कि भाजयुमो भाजपा का युवाओं का नेतृत्व करने वाला अनुषंगिक संगठन है। यानी यह सीधे तौर पर एक राजनीतिक संगठन ही है। 21 सितंबर को आयोजित होने वाला नमो युवा रन भी इसी संगठन का आयोजन है जिसे लेकर भाजयुमो के राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय नेतृत्व तक सभी विगत कई दिनों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसे लेकर रतलाम जिला इकाई द्वारा गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में भी इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बावजूद जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति में आयोजन को प्रशासन और जनसहयोग का बताते हुए इसमें भाग लेने की अपील की गई है।
यह किस विभाग का है ‘खेल’
बता दें कि विज्ञप्ति में यह कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है कि आयोजन प्रशासन के किस विभाग या इकाई द्वारा करवाया जा रहा है। इस बारे में प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि, जिला पंचायत (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) का एक पत्र मिला है जिसके अनुसार भी आयोजन पूरी तरह प्रशासन का ही है जो जन सहयोछग से कराया जा रहा है। इसके लिए आदेश वृक्षउच्च स्तर पर जारी हुए हैं। पत्र के हिसाब से तो पुरस्कार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा ही दिए जाने हैं। अगर सबकुछ प्रशासन ही कर रहा है फिर भी राजनीति से जुड़े लोग न सिर्फ और इसे अपना आयोजन बतकर चंदा भी वसूल रहे हैं।

सहयोग और चंदे पर भी उठे सवाल
उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए जगह-जगह होर्डिंग-बैनर आदि भी लगाए गए हैं। इनमें राजनीतिक दल के अनुषंगिक संगठन के नाम के अलावा व्यापारिक फर्मों के नाम भी छपे हैं जिससे साफ है कि आयोजन के लिए बड़े पैमाने पर चंदा लिया गया है। प्रशासन की उक्त अपील में भी जनसहयोग का जिक्र है ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या आयोजन के लिए चंदा वसूली में प्रशासन का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग रहा है।
तो दूसरे संगठन भी करेंगे ऐसी अपेक्षा
उक्त घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज को लेकर जिला युवा कांग्रेस मयंक जाट ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। जाट के अनुसार ऐसा पहली बार देखा है जब किसी राजनीतिक दल के अनुषंगिक संगठन के आयोजन (जो कि राजनीतिक उद्देश्य स जुड़ा हुआ है) को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से ऐसी खुली अपील की गई हो। इससे तो अन्य राजनीतिक संगठन भी अपने आयोजन की सफलता के लिए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा करेंगे और संभव है कि इसके लिए दबाव भी बनाया जाए। यह एक विचारणीय प्रश्न है।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
