बड़ी खबर : भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, चार मंजिलें आईं चपेट में, लगातार विस्फोट और छत्तों से मधुमक्खियां उड़ने से दहशत, देखें वीडियो...
सोमवार शाम को भोपाल में सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। इसमें कई विभागों के दफ्तर और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इनमें ईओडब्ल्यू तथा लोकायुक्त में हुई शिकायतों से संबंधित दस्तावेज भी बताए जाते हैं।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। आग जनजाति कार्य विभाग और स्वास्थ्य संचालनालय विभाग के कार्यालय में लगी। चार मंजिलें आईं आग की चपेट में। धुआं दो किलोमीटर तक फैला। अग्निकांड में ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में हुई शिकायतों सहित अन्य दस्तावेज जलकर खाक होने की खबर है। मामले को लेकर कांग्रेस ने साजिश का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में संचालित अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के कार्यालय में लगी। आग इतनी भीषण थी कि उसने पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें मध्य प्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय भी जल गया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आग लगने से भवन में लगे कई एसी में विस्फोट हुआ। इसके बाद और तेजी से फैली। आग की लपटे उठते ही पूरा सतपुड़ा भवन खाली करवा लिया गया। इस भवन में कई सरकारी विभाग और दफ्तर संचालित हैं।
आग की लपटें काफी दूर तक नजर आईं। धुआं भी आसपास दो किलो मीटर के दायरे में फैल गया। जानकारी मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन दल की 20 से ज्यादा दमकलों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं किया जा सका था। राहत कार्य के लिए एसडीईआरएफ और सीआईएसएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी थी। अभी तक कसी भी जनहानिक की सूचना नहीं है। आग लगने से भवन पर लगे छत्तों से मधुमक्खियां भी उड़ने लगी जिससे दहशत बढ़ गई।
मुख्यमंत्री खुद कर रहे आग बुझाने का काम की मॉनिटरिंग
भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग निरंतर माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा की जा रही है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 12, 2023
मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड को तत्काल…
अनियमितता से जुड़े मामलों की फाइलें हुई खाक
बताया जा रहा है कि आग में महत्वपूर्ण दस्तावेज जले हैं। इसमें सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर EOW तथा लोकायुक्त में हुई शिकायतों की जांच से संबंधित फाइलें जलकर खाक हो गईं। जन जातीय कार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के भी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के चपेट में आने की खबर है। तीन आईएएस अफसर यहीं बैठते हैं। इनमें आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना के संचालक, पांचवीं मंजिल पर स्वास्थ्य संचालक और छठी मंजिल पर स्वास्थ्य आयुक्त का भी दफ्तर है। बता दें कि, गत 25 जून, 2012 में सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर संचालित तकनीकी शिक्षा विभाग के दफ्तर में आग लगी थी। हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था।
कांग्रेस ने लगाया आगजनी का आरोप
भोपाल : सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग!!
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) June 12, 2023
किसी भी राज्य मे चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन मे अगर आग लग जाए तो समझो सरकार गई,गुनाह मिटा दिए गए ।।
शिवराज जी और उनकी सरकार की,चला चली की बेला है…#Pcsharmainc pic.twitter.com/vvl9NM2NLY
घटना को लेकर विधायक एवं पूर्व मंत्री पी. सी. शर्मा और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर साजिश की आशंका जताई है। शर्मा का कहना है कि किसी भी राज्य में चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन में अगर आग लग जाए, तो समझो सरकार गई। गुनाह मिटा दिए गए। शिवराज जी और उनकी सरकार की चला चली की बेला है…।
आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में "विजय शंखनाद रैली" में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है ।
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) June 12, 2023
कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं !
यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है ।#विजय_शंखनाद pic.twitter.com/qypn06HSuO
इसी प्रकार यादव ने आशंका जताई कि- आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साजिश तो नहीं।
आज प्रियंका गांधी जी ने मप्र में किया चुनावी शंखनाद का आगाज.
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 12, 2023
भ्रष्टाचार की फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू!
सतपुड़ा भवन में आग!
15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा,हो गया pic.twitter.com/qAhT2tuurm
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि- मैंने 15 दिन पहले ही इसकी आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा।
सीएम ने गठित की जांच कमेटी
हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमेटी गठित की है। यह मेटी आग लगने केके प्रारंभिक कारणों का पता लगाएगी। इस कमेटी में एसीएस गृह राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह तथा एडीजी फायर को शामिल किया गया है। कमेटी जांच के प्रारंभिक कारणों का पता लगा कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगे।