WREU द्वारा आयोजित स्व. उमरावमल पुरोहित स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में रतलाम रेल मंडल का इंजीनियरिंग विभाग रहा विजेता
वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा स्व. उमरावमल पुरोहित की स्मृति में टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम विजयी रही।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कर्मचारी नेता स्व. उमरावमल पुरोहित की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम विजयी रही। टीम के खिलाड़ी अमित डायमंड मैन ऑफ द मैच चुने गए। पुरस्कार वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) द्वारा प्रदान किए गए।
वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (WREU) के तत्वावधान कर्मचारी नेता स्व. उमरावमल पुरोहित की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। स्पर्धा में रतलाम रेल मंडल के इंजीनियरिंग और सिग्नल एंड टेलीकॉम (S & T) विभाग की टीमों के बीच मैच हुआ। 12 ओवर के इस मैच में सिग्नल एंड टेलीकॉम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 80 रन का स्कोर खड़ा।
जवाब में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग द्वारा दिया गया लक्ष्य महज 7.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना कर जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) अंकित गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इंजीनियरिंग विभाग के खिलाड़ी अमित डायमंड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्हें मुख्य अतिथि गुप्ता ने पुरस्कृत किया।
स्पर्धा के दौरान ये रहे मौजूद
टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के दौरान वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्रसिंह सोलंकी, सामान्य शाखा के सचिव पंकज पंवार व प्रकाश चंद्रावत, यातायात शाखा के सचिव हेमंत मिश्रा, डीआरएम शाखा के सचिव अशोक तिवारी, युवा समिति के सचिव रोहित देशबंधु, सुरेश नायर सहित खेलप्रेमी और रेलकर्मचारी मौजूद रहे।