अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्राचीन धरोहरों पर होंगे योग के आयोजन, कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन- सुमन अग्रवाल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य स्तर पर मनाने की तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में महिला पतंजलि योग समिति मप्र (पश्चिम) के बैनर तले योग से जुड़ी संस्थाओं की बैठक हुई। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने प्राचीन धरोहर पर आयोजन करने का आह्वान किया।
महिला पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश (पश्चिम) द्वारा आयोजित बैठक में राज्य प्रभारी ने कहा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य एवं कोविड प्रोटोकॉल अनुसार मनाया जाएगा। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम प्राचीन धरोहर पर करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिले के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य योग का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें।
यह बात महिला पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश (पश्चिम) की राज्य प्रभारी सुमन अग्रवाल ने कही। वे महिला पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश (पश्चिम) की रतलाम जिले की पांचों संगठनों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहीं थी। तहसील प्रभारी अरुणा डोडियार के रत्नपुरी स्थित आवास पर हुई बैठक की मुख्य अतिथि पतंजलि युवा भारत की राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया थीं। अन्य अतिथियों में राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव,जिला प्रभारी रश्मिराजे व्यास, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी नित्येंद्र आचार्य, यज्ञ प्रभारी पं. संजय दवे रहे। इस मौके पर युवा भारत की प्रांत प्रभारी पुनिया ने संगठन के विस्तार के साथ ही महिला पतंजलि योग समिति एवं आगामी 21 जून के योग शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही।
सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा योग का प्रचार-प्रसार करें
सोशल मीडिया प्रभारी नित्येंद्र आचार्य ने सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि) पर ज्यादा से ज्यादा अकाउंट बनाने और योग के प्रचार-प्रसार की पोस्ट डालने, स्वामी रामदेव जी के प्रात:कालीन सत्र को अधिक से अधिक शेयर, लाइक एवं कमेंट करने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया का महत्व भी बताया। आचार्य ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी पोस्ट जनमानस तक पहुंचती है।
युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा ने आयुर्वेद एवं स्वदेशी को अपनाने एवं पर्यावरण संरक्षण पर मार्गदर्शन दिया। महिला राज्य प्रभारी सुमन ने जिले में महिला पतंजलि योग समिति और पाँचों संगठन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। बैठक के समापन पर पं. दवे द्वारा रुद्राक्ष वितरण किया गया। सोशल मीडिया प्रभारी राजश्री राठौर, जयश्री राठौर, मीना भावसार, सीमा वर्मा, ललिता, अरुणा डोडियार, प्रेरणा पान्चाल आदि उपस्थित रहीं। संचालन रश्मि राजे व्यास ने किया। आभार पतंजलि जिला महामंत्री जयश्री राठौर ने माना।