इस चोर के शौक निराले : प्रेमिकाओं पर रुपये उड़ाने का शौक पूरा करने के लिए चुराता था मोटरसाइकिलें, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद

रतलाम पुलिस को मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी प्रेमिकाओं पर पर रुपए खर्च करने के लिए चोरियां करता था। पुलिस ने पब्लिक अलर्ट भी जारी किया है।

इस चोर के शौक निराले : प्रेमिकाओं पर रुपये उड़ाने का शौक पूरा करने के लिए चुराता था मोटरसाइकिलें, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद
मोटरसाइकल चोर शुभम् डामोर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्टेशन रोड थाने की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमिकाओं पर रुपए उड़ाने (खर्च करने) के लिए मोटरसाइकिल चुराता था। आरोपी के पास से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल बरमाद हुई हैं। उसने यह भी बताया कि कौन सी मोटरसाइकिलें चुराना ज्यादा आसान है। 

पुलिस के असार स्टेशन रोड थाना व आसपास के क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात लगातार हो रही थीं। इसके चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार पाटवाला एवं अधीनस्थ अमले को भी शामिल किया गया। टीम ने शहर में अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान सहायक उप निरीक्षक आई. एम. खान को मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम् नामक एक युवक बाजना के पास एक चोरी कि मोटरसाइकिल बिना नम्बर की है। वह डीमार्ट रोड तरफ से जा रहा है। पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर एक युवक को पकड़ा और पूछताछ की। उसने अपना नाम शुभम् पिता लालसिंह डामोर, निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना बताया। उसके पास एक मोटरसाइकिल जब्त हुई। इंजिन नंबर तथा चेसिस नंबर चैक करने पर मोटरसाइकिल चोरी की होने की पुष्टि हो गई। इस पर थाना स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 379 भादंवि में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल भी जब्त की।

रेलवे स्टेशन से चुराई थीं पांच मोटरसाइकिल

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने करीब एक महीन के दौरान रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से पाँच मोटरसाइकिलें चुराई थीं। इनमें से एक बाजना निवासी जीनू नामक व्यक्ति को बेचना बताया जो अभी फरार है। शेष चार मोटरसाइकिल बेचने के उद्देश्य से बाजना के जंगल में छिपाने की जानकारी दी। पुलिस ने ग्राम हालीवाड़ा के जंगल में बने एक टापरीनुमा स्थान से चार मोटरसाइकिल बरामद की।

चोरी का उद्देश्य और तरीका

आरोपी ने शुभम् ने बताया कि वह प्रेमिकाओं पर रुपए खर्च करने का आदी है। वह अपना शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराता है। इसके लिए वह सुनसान इलाके में खड़ी एचएफ डीलक्स एवम् हॉन्डा शाइन मोटरसाइकिल को ही निशाना बनाता था। वह अपने साथ चाबियों का गुच्छा रखता है और अलग-अलग चाबियां लगा कर लॉक खोलने का प्रयास करता है। लॉक खुलने के बाद लोगों की नजर बचाकर चुरा लेता था।

जब्त वाहन

पुलिस ने आरोपी के पास से और निशानदेही से एक लाल डीलक्स मोटरसाइकिल नं. MP43DR2503, सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल MP43EF0817, एक काली डिलक्स मोटरसाइकिल नं. MP13EP2386, एक काली HF डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP43DU2790 तथा काली HF  डीलक्स क्रमांक MP43DM7817 बरामद की है।

पब्लिक अलर्ट

पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम् के कहे अनुसार डीलक्स एवम् शाइन मोटरसाइकिलों के ताले खोलना आसान है। अतः अपील की गई है कि लोग अपनी मोटरसाइकिल में शॉकअप के पास व्हील लॉक भी लगा कर रखें।