कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने टी स्टॉल पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई, ढोल बजाया तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने थाली बजाकर की संगत

रतलाम ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर के नए रूप देखकर ग्रामीण हुए प्रभावित। डिंडोर ने चाय बनाकर पिलाई तो लोग करने लगे वाह-वाह।

कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने टी स्टॉल पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई, ढोल बजाया तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने थाली बजाकर की संगत
टी स्टॉल पर चाय बनाते हुए और बाद में परंपरागत ढोल बजाते कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने लाड़ले प्रत्याशी को केले से तौला, जीत का आशीर्वाद दिया

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर के जनसंपर्क ने जोर पकड़ लिया है। अपने लाड़ले प्रत्याशी का स्वागत ग्रामीण उत्साह से कर रहे हैं। रविवार को पलसोड़ी गांव की एक टी स्टॉल पर खुद चाय बनाकर ग्रामीणों को पिलाई तो वे तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने ढोल बजाया तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने थाली बजाकर संगत की। ग्रामीणों ने डिंडोर को फलों से तौला और भारी मतों से जीत का आशीर्वाद भी दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी ने रविवार को सुबह 8 बजे पलसोड़ी गांव से जनसंपर्क शुरू किया। उन्होंने ग्रामीणों से मिले और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और हमउम्र लोगों से व्यवस्था में बदलाव के लिए साथ देने का आह्वान किया। राजनीतिक विरोधियों द्वारा उन्हें जनता का सेवक के बजाय ‘साहब’ बताए जाने को भी डिंडोर ने झुठला दिया। वे पलसोड़ी में जनसंपर्क के दौरान शंकर खराड़ी की चाय दुकान पर पहुंचे तो वोट मांगने की औपचारिकता करने के बजाय खुद ही चाय बनने लगे। यह देख वहां सभी हैरान रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि डिंडोर कभी अफसर भी रहे थे। उन्हें वे अपने बीच का ही साथी नजर आया। कांग्रेस प्रत्याशी ने जब अपने हाथों से ग्रामीणों को सर्व की तो वे उनके कायल ही हो गई। लोगों ने चाय की चुस्की लेने के बाद ‘वाह ! मजा आ गया’ कहे बिना नहीं रह सके।

20 गांव में किया जनसंपर्क, ढोल भी बजाया

कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा के 20 गांवों में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका ढोल-धमाके के साथ फूलमालाओं और साफा पनहनाकर स्वागत किया। ग्रामीण ने भरोसा दिलाया कि बदलाव के इस अभियान में वे कांग्रेस और डिंडोर के साथ हैं।

जनसंपर्क के दौरान डिंडोर ने हल्दूखेड़ी, रामपुरिया, बिबड़ौद, सरवनीखुर्द, मुंशीपाड़ा, जुलवानिया, सेमलपाड़ा, गुलरीपाड़ा, नंदलई, पलसोड़ा, डेलनपुर, जामथून, बीड़पाड़ा, ईसरथूनी, गोपालपुर, नेपाल, फतेहगढ़, ताजपुरिया, बंजली गांव में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने युवाओं और बुजुर्गों के साथ बैठकर घर-परिवार की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने देसी अंदाज में परंपरागत ढोल बजाया तो लोग झूम उठे।

केले से तौला, नारी शक्ति ने किया स्वागत

ग्राम पंचायत जामथून के गुलरीपाड़ा में डिंडोर का ग्रामीणों ने केले से तौला। वहीं जुलवानिया में ग्रामीणों के साथ नारी शक्ति ने स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ, जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह (गुड्डू बन्ना), अभिषेक शर्मा, किसान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़, हेमराज वसुनिया, मांगीलाल खराड़ी, शांतिलाल वसुनिया, अनिल डोडियार, बबलू डाबी, प्रकाश डामर, समरथ निनामा, हरीश पटेल, सरपंच गोरधन पारगी, शंकर गामड़, प्रकाश खराड़ी, रंगा कटारा, कमल गरवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क

30 अक्तूबर (सोमवार) को सुबह 8 बजे उंडवा गांव से जनसंपर्क की शुरुआत होगी। इस दौरान डिंडोर कमलपाड़ा, चरवा, हल्दूपाड़ा, छायन, भेरूपाड़ा, मुंगथली, गुर्जरपाड़ा, मऊड़ीपाड़ा, ईमलीपाड़ा, सोलंकीपाड़ा, भैंसाखादन, वडलीपाड़ा, खारी, कोयलावट, बोरपानी, पलास, हिम्मतगढ़ में जनसंपर्क करेंगे।