चुनाव की तारीखें घोषित : छत्तीसगढ़ में 2 एवं मप्र, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम में 1 चरण में होगा चुनाव, सभी राज्यों में नवंबर में होगा मतदान, परिणाम 3 दिसंबर को

भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं।

चुनाव की तारीखें घोषित : छत्तीसगढ़ में 2 एवं मप्र, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम में 1 चरण में होगा चुनाव, सभी राज्यों में नवंबर में होगा मतदान, परिणाम 3 दिसंबर को
विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार।

- 16 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 60 लाख युवा पहली बार करेंगे मतदान

- अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने पर देना होगा डिक्लेरेशन

- राजनीतिक दलों को बताना होगा कि पैसा कहां से मिला, तभी मिलेगी आयकर में छूट 

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सभी राज्यों में नवंबर में मतदान होगा। चुनाव सबसे पहले 7 नवंबर को मिजोरम में, 7 एवं 17 नवंबर को छत्तीसगढ़, मप्र में 17 नवंबर, राजस्थान में राजस्थान में 23 तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। कुल 16 करोड़ लोग मतदान करेंगे। 60.2 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। पत्रकार वार्ता में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया हमारी टीमों ने पांचों राज्यों का दौरा किया है।

मुख्य निर्चन आयुक्त ने बताया मिज़रम में 17 दिसंबर 2023 और बाकी चार राज्यों में 16 जनवरी 2024 को विधानसभाओं का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। इन पांच राज्यों में सीटों की संख्या 679 है। ये देश की कुल 4200 विधानसभा सीटों का छठा हिस्सा है। यहां करीब 16 करोड़ मतदाता हैं जो देश के कुल मतदाता का 6 भाग हैं। इनमें 8.20 करोड़ पुरुष एवं 7.80 करोड़ महिला मतादाता है। 60.2 लाख युवा वोटर हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। इस बार पीवीटीजी 100 प्रतिशत वोटरों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

राजीव कुमार के अनुसार महिला मतदाताओं की संख्य में काफी इजाफा है। यह उल्लेखनीय बात है। अब उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने की है। इन्हों मतदाता सूची में तो जोड़ लिया गया है, अब इन्हें मतदान केंद्रों तक लाना है। बुजुर्गों को घर से ही वोट देने की सुविधा दी जाएगी। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 6 माह से चुनाव की तैयारी जारी है। घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार की गई है। सामान्य एसएसआर के अनुसार 17 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। मतदाता सूची में अपने-अपने नाम, बूथ आदि 23 नवंबर 2023 तक नाम परिवर्तन कराया जा सकता है। 1 लाख 77 हजार मतदान केंद्र बनाए गए है। 50 प्रतिशत में वेबकॉस्टिंग की सुविधा होगी। कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। पोलिंग बूथ में सभी सुविधा उपलब्ध होगी।   

अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने पर देना होगा डिक्लेरेशन

निष्पक्षता और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 अक्टूबर तक पैसे का हवाला देना होगा। उन्हें बताना होगा कि कहां से कितना पैसा मिला। इसी के आधार पर आयकर में छूट मिलेगी। अभी तक शिकायत मिली है कि लोग गलत तरीके से आयकर छूट प्राप्त कर लेते थे। खर्च का ब्योरा भी बताना होगा। यह इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से ऑनलाइन भरना होगा। इसमें प्रत्याशी के साथ ही राजनीतिक दलों को भी ब्योरा देना होगा।

940 चैकपोस्ट के माध्यम से होगी निगरानी

इस बार इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम उपयोग किया जा रहा है। इससे ऑनबोर्ड सेंट्रल और स्टेट इनफोर्समेंट एजेंसी को अधिकार देगा कार्रवाई करने में। कहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा की समस्या है तो कहीं ड्रग्स संबंधी समस्या। सभी राज्यों में सीमाओं पर 940 चैकपोस्ट अलग-अलग इनफोर्समेंट एजेंसी के माध्यम से स्थापित की जा रही हैं। इनकी मॉनिटरिंग संबंधित सुरक्षा एजेंसी समन्वय के साथ करेंगे। ये नकदी, शराब और ड्रग्स की आवाजाही पर नजर रखेंगी।  

राज्य

कुल सीटें

चुनाव होंगे

तारीख

अभी सरकार

मध्यप्रदेश

230

एक चरण में

17 नवंबर, 2023

भाजपा

छत्तीगढ़

90

दो चरण में

7 एवं 17 नवंबर, 2023

कांग्रेस

राजस्थान

200

एक चरण में

23 नवंबर, 2023

कांग्रेस

तेलंगाना

119

एक चरण में

30 नवंबर, 2023

भारत राष्ट्र समिति

मिज़ोरम

40

एक चरण में

7 नवंबर, 2023

मिज़ो नेशनल फ्रंट