विधानसभा निर्वाचन 2023 : आज डेढ़ घंटे बाद हो जाएगा मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज करीब डेढ़ घंटे बाद पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। आयोग ने इसके लिए दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार हर खास-ओ-आम को है। यह इंतजार डेढ़ घंटे बाद खत्म हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ने आज (सोमवार) दोपहर 12 बजे तारीखों के ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया को आमंत्रण पत्र जारी किया है। यह आमंत्रण पत्र पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा को लेकर जारी किया गया है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म होगा। वहीं मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश सहित उक्त सभी राज्यों में इसी साल चुनाव कराए जाने हैं। इसके लिए सभी को बेसब्री से चुनाव की तारीखों का इंतजार है।
बता दें कि, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर पांचों राज्यों से संबंधित जानकारी अपडेट की थी। चुनाव आयोग का प्रयास है कि कहीं भी चुनाव में धन बल और बाहुबल से मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सके। चुनाव हिंसा मुक्त हों, इसका प्रबंध भी करना है। मुफ्त की रेड़ियां भी आयोग क रडार पर हैं। इसके लिए आदर्श आचार संहित लागू की जाना है। इसे प्रभावी बनाने पर फोकस।