इंजीनियर राष्ट्र निर्माण व मानव कल्यण की रीढ़ हैं, इनके बिना जीवन व आधुनिक प्रगति की परिकल्पना संभव नहीं- कलेक्टर सूर्यवंशी

म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भारतरत्न मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया का जन्मदिन इंजीनियर्स-डे के रूप में मनाया। समारोह के अतिथियों ने इंजीनियरों के बिना आधुनिक प्रगति की कल्पना भी बेमानी बताया।

इंजीनियर राष्ट्र निर्माण व मानव कल्यण की रीढ़ हैं, इनके बिना जीवन व आधुनिक प्रगति की परिकल्पना संभव नहीं- कलेक्टर सूर्यवंशी
इंजीनियर्स डे पर आयोजित समारोह को संबोधित करते कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम ।  हमें महान इंजीनियर विश्वैश्वरैया के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। इंजीनियरों का तो काम ही है दूसरों के लिए आधार तैयार करना और उनका जीवन सरल, सुगम बनाना। यह काम आप सभी बखूबी कर रहे हैं। इंजीनियर किसी भी राष्ट्र निर्माण व मानव कल्याण की रीढ़ होते हैं। बिना इंजीनियर के हम अपने जीवन व आधुनिक प्रगति की परिकल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

यह बात कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कही। वे म. प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस (इंजीनियर्स-डे) पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह महू-नीमच रोड स्थित एक होटल में किया गया था। विशेष अतिथि एसपी अभिषेक तिवारी थे। अध्यक्षता प्रतिमा सोनटक्के ने की।

इंजीनियर उसका निर्माण करते हैं जो है ही नहीं- एसपी तिवारी

इंजीनियर और एसपी तिवारी ने कहा कि इंजीनियर उसका निर्माण करता है जो है ही नहीं। एक निर्जीव वस्तु में जान डालता है। हर मानव कल्याण की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उस का अविष्कार करता है एवं उसे गढ़ता भी है। मैं चाहता हूं कि विश्वैश्वरैया जी जैसे कई इंजीनियर हमारे देश में पैदा हों और मानव कल्याण के लिए व देश के लिए अपना श्रेष्ठ योगदान दें।

इससे पूर्व अतिथियों ने विश्वैश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। अध्यक्षता कर रहीं सोनटक्के और सीमेंट कंपनी के सुब्रह्मण्यम् ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण इंजी. सत्येन्द्र यादव ने दिया। विश्वैश्वरैया के जीवन पर इंजी. आर. एन. शर्मा ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर हाल ही में सेवानिवृत्त इंजी. ए. के. भट्ट, जी. के. पुरोहित, गोपाल मिश्रा, एम. एल. पाटीदार आदि का सम्मान अतिथियों ने शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। संचालन इंजी. के. एल. टांक ने किया। आभार एसोशिएशन अध्यक्ष सोनटक्के ने किया।

ये रहे मौजूद

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धनोत्या, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पी. के. राय, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एस. आई. अली सहित विभागों के उपयंत्री उपस्थित रहे।