आत्महत्या : हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य उमेंद्र सिंह डांगी ने लगाई फांसी, साले की शादी से लौटने के बाद लगाया मौत को गले
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आलोट विकासखंड के लूणी स्थित सरकारी हाईस्कूल के विज्ञान शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य उमेंद्रसिंह डांगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उन्होंने आत्महत्या की तब उनके परिवार के सदस्य उनके साले की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक उमेंद्रसिंह डांगी (50) का शव मंगलवार को खारवांकला स्थित उनके निवास पर पंखे पर बंधे फंदे पर लटका मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है। अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
एक दिन पहले ही लौटे थे शादी से
बता दें कि प्रभारी प्राचार्य डांगी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने साले की शादी में गए थे। चूंकि सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होनी थी इसलिए वे रविवार को ही शादी लौट आए थे। परिवार के अन्य सदस्य शादी वाले घर में ही रुक गए थे। परीक्षा का कहकर लौटने के बाद भी डांगी अगले दिन सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे। इस पर परिजन और स्कूल स्टाफ ने उनके मोबाइल फोन कर कॉल किया लेकिन रिप्लाई नहीं मिला। परिजन ने समझा के वे परीक्षा संबंधी काम में व्यस्त होने से कॉल रिसीव नहीं करा पाए होंगे। वहीं स्कूल स्टाफ को लगा कि वे शादी समारोह से नहीं लौटे होंगे।
मंगलवार सुबह चला पता
बच्चों ने कॉल किया लेकिन जब डांगी ने रिसीव नहीं की तो उन्होंने मंगलवार सुबह घर के सामने रहने वाले दुकान संचालक से संपर्क साधा। दुकान संचालक ने डांगी के घर जाकर देखा, आवाज भी लगाई। दरवाजे पर दस्तक भी दी लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही किसी ने कोई रिप्लाई ही दिया। इसी दौरान दुकान संचालक के परिजन भी वहां आ गए। उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। अंदर जाकर देखा तो दांगी का शव पंखे पर बंधे फंदे पर लटका हुआ मिला। उन्होंने तत्काल पुलिस को और परिजन को जानकारी दी।
बेटा सीए की और बेटी नीट की कर रही तैयारी
शिक्षक डांगी डांगी मिलनसार, मृदुभाषी और अपने काम से कम रखते थे। 1998 में शासकीय स्कूल में शिक्षक बनें डांगी को 2013 में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदोन्नति मिली थी। तब से वे आलोट विकासखंड के लूणी हाईस्कूल में पदस्थ थे। डांगा का बेटा विशाल इंदौर में सीए और बेटी संजू नीट की तैयारी कर रही है।