साहित्य सृजन : पुस्तक विमोचन समारोह 11 फरवरी को, साहित्यकार प्रो. रतन चौहान की तीन किताबों का होगा विमोचन

साहित्यकार प्रो. रतन चौहान की तीन पुस्तकों का विमोचन जनवादी लेखक संघ द्वारा 11 जनवरी को आयोजित समारोह में होगा।

साहित्य सृजन : पुस्तक विमोचन समारोह 11 फरवरी को, साहित्यकार प्रो. रतन चौहान की तीन किताबों का होगा विमोचन
प्रो. रतन चौहान की किताबों का विमोचन 11 फरवरी को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जनवादी लेखक संघ रतलाम द्वारा 11 फरवरी (रविवार) को पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया जा रहा है। आयोजन सुबह 11 बजे रतलाम प्रेस क्लब भवन पर होगा। इसमें वरिष्ठ कवि एवं अनुवादक प्रो. रतन चौहान की तीन किताबों का विमोचन होगा।

यह जानकारी जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर एवं सचिव सिद्दीक़ रतलामी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के विशेष अतिथि चिंतक डॉ. जी. पी. डबकरा होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं चिंतक डॉ. एन. के. शाह करेंगे। आयोजन में वरिष्ठ कवि प्रो. चौहान द्वारा छायावादी युग के प्रवर्तक सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की महत्वपूर्ण कविताओं का अंग्रेजी अनुवाद 'द सिंफनी अनडाईंग' और वरिष्ठ शाइर वक़ार सिद्दीक़ी की ग़ज़लों का अंग्रेज़ी अनुवाद 'द सोल एंड द स्प्रिंग्स ऑफ टाइम' तथा अंग्रेज़ी आलेखों के संग्रह पर केंद्रित किताब 'ए ग्लिम्प्स ऑफ लिटरेचर' का विमोचन होगा। पुस्तकों पर वरिष्ठ प्राध्यापक एवं चिंतक डॉ. सी. एल. शर्मा, प्रो. डी. के. शर्मा, प्रो. पद्मा भांभरा, वरिष्ठ शाइर मिर्ज़ा मक़सूद बेग विचार व्यक्त करेंगे। जनवादी लेखक संघ ने नगर के सुधिजनों से उक्त आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।