इनकी झलक सबसे अलग : मोदी सरकार ने जो वादा किया वो निभाया, चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या फिर राम मंदिर का निर्माण- डॉ. राजेंद्र पांडेय
जावरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सोमवार को शहर की कॉलोनियों और मोहल्लों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया।

एसीएन टाइम्स @ जावरा । मोदी सरकार के कारण आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की सकारात्मक और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज हम कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी से बच पाए। काफी कम समय में वैक्सीन देकर लोगों की जान सरकार द्वारा बचाई गई। इतना ही नहीं लॉकडाउन के वक्त मोदी सरकार ने गरीबों को अतिरिक्त मुफ्त में चावल व गेहूं उपलब्ध कराया। दूसरे देश की हालत किसी से छिपी नहीं है। ऐसे समय में भी भारत आज मजबूती से आगे बढ़ रहा है। लोगों से कए वादे को सरकार ने पूरा किया है। फिर चाहे वह कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या फिर राम मंदिर का निर्माण कराना हो।
यह बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र पांडेय ने नगर के विभिन्न वार्डों में जारी जनसंपर्क के दौरान शहरवासियों से कही। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जनता के बीच जाकर हर जरूरत को पूरा किया, चाहे जावरा में 2 ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था हो या पिपलौदा में ऑक्सीजन युक्त बेड। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाली हर कमियों को पूरा करने का प्रयास किया है।
फलों से तौल कर जताया समर्थन
जनसंपर्क के दौरान डॉ. पांडेय को अपार जनसमर्थन और स्नेह मिल रहा है। लोग उनके द्वारा कोरोना काल में की गई कार्यों को लेकर कृतज्ञता भी ज्ञापित कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर डॉ. पांडेय का स्वागत कर फलों से तौला गया। डॉ. पांडेय को युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजन का भी खूब समर्थन भी मिल रहा है। इस दौरान भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन इलाकों में किया डॉ. पांडेय ने जनसंपर्क
भाजपा के विधानसभा प्रभारी महेश सोनी, मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन एवं रजत सोनी ने बताया कि डॉ. पांडेय ने सोमवार को श्री मठ मंदिर नया मालीपुरा, भारत कॉलोनी, रपट रोड, बड़ा मालीपुरा, छोटा मालीपुरा, भंड भुजा चौक, पुल बाजार, गुन्ना चौक, हाथी खाना, नरसिंहपुरा, बड़ी होली, शीतला माता, रारोतिया गली, महिदपुर गेट, हिन्दू छिपापुरा, सागर मोती परिसर, रावण दरवाजा, जबरन कॉलोनी, कांशीराम कॉलोनी, सुगनश्री परिसर, मोहन परिसर, रत्नराज परिसर, शुभ-लाभ, राजेन्द्र विहार, खाचरौद नाका, मंडी रोड, पहाड़िया रोड, अरिहंत कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड, इकबाल गंज, यादव मोहल्ला, जवाहर नगर, इंद्रा कॉलोनी, चौपाटी रोड, गांधी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, पिपलौदा रोड, श्री नगर कॉलोनी, प्रताप नगर, नित्यानंद धाम, पटेल नगर, राठौर कॉलोनी, नाहटा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, बटालियन क्षेत्र में जनसंपर्क किया।