बड़ी खबर : लोकायुक्त द्वारा नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त, उपायुक्त, उप पंजीयक व जमीनों के जादूगरों सहित 36 से अधिक लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज
रतलाम के सिविक सेंटर के प्लॉट कम दाम में बेचने और रजिस्ट्री करने के मामले में नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त, उपायुक्त सहित 36 से अधिक लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न मामलों में केस दर्ज किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के राजीव गांधी सिविक सेंटर की संपत्तियों की बंदरबांट करने के मामले में लोकायुक्त उज्जैन द्वारा 36 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न मामलों में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त ए. पी. एस. गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी, उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता, भू-माफिया राजेंद्र पितलिया, कॉलोनाइजर चंदू शिवानी सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। लोकायुक्त द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने से सिविक सेंटर की संपत्ति के संरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहे पक्षों का पक्ष मजबूत हुआ है।
राजीव गांधी सिविस सेंटर के प्लॉट की पुराने दाम पर रजिस्ट्री करवाए जाने के बाद नगर निगम प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी। इसे लेकर उज्जैन लोकायुक्त के एसपी अनिल विश्वकर्मा को इस बारे में प्रमाण के साथ शिकायत की गई थी। इसमें नगर निगम के तक्कालीन आयुक्त एपीएस गहरवार, उपायुक्त विकास सोलंकी, जिला उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता सहित अन्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की गई थी। इसी मामले में गत 7 व 9 मार्च 2024 को हुए नगर निगम के सम्मेलन में पार्षदों ने निगम आयुक्त गहरवार व उपायुक्त सोलंकी के विरुद्ध नाराजगी जताई थी। इसके बाद निगम परिषद द्वारा सिविक सेंटर के भूखंडों की रजिस्ट्री शून्य करवाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर और शासन को भेजा गया था। इसमें बताया गया था कि भूमाफिया से सांठ-गांठ कर किए गए इस कृत्य से निगम और शासन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
लोकायुक्त डीएसपी तालान को सौंपी थी जांच
लोकायुक्त एसपी द्वारा मामले की जांच डीएसपी सुनील कुमार तालान को सौंपी गई थी। तालान के नेतृत्व में टीम रतलाम आई थी और यहां नगर निगम, जिला पंजीयक विभाग से मामले से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे। जांच में तत्कालीन आयुक्त गहरवार द्वारा अपने पद व प्रास्थिति का घोर दुरुपयोग किया जाना पाया गया। यह भी स्पष्ट हुआ कि न तो निगम और न ही एम.आई.सी. से इस हेतु कोई ठहराव कराया और न ही सूचना दी। नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की विभिन्न धाराओं का घोर उल्लंघन किया गया। गहरवार ने छल व षड्यंत्रपूर्वक 27 भूखण्डों की रजिस्ट्री (लीज पट्टा) पूर्णतः नियम विपरीत, अधिकारिता क्षेत्र से बाहर जाकर करवाई, सभी को अवांछित सहयोग करते हुए भूखण्डों का नामांतरण भी कर दिया। निगम परिषद / एम.आई.सी. की अनुमति के बगैर ही स्वनिर्णय से प्रायवेट व्यक्तियों को विक्रय कर अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते हुए आपराधिक न्यास भंग किया। जांच में इस कृत्य में अन्य अधिकारियों तथा प्रायवेट व्यक्तियों की भी संलप्तिता पाई गई है। इसके चलते 36 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 (1) (15)(2) प्र.नि.अधि. 1988 (संशोधन 2018) एवं 409, 420, 120 (बी) भा.दं.वि. के अंतर्गत केस दर्ज किया ग या है।
पहचानिए हैं ये जमीनों के जादूगर
- एपीएस गहरवार, तत्कालीन आयुक्त, नगर पालिका निगम, रतलाम।
- विकास सोलंकी, उपायुक्त, नगर पालिका निगम रतलाम, जिला रतलाम।
- प्रसन्ना गुप्ता, उप पंजीयक, वाणिज्यकर कर विभाग रतलाम।
- कविता पति अनिरुद्ध वर्मा, काटजू नगर, रतलाम।
- प्राची पिता अनिरुद्ध वर्मा, काटजू नगर, रतलाम।
- निधि पिता अनिरुद्ध वर्मा, काटजू नगर, रतलाम।
- अशोक शर्मा पिता प्रेमचंद शर्मा, निवासी शुभम विहार, कस्तूरबा नगर, रतलाम।
- प्रवीणा पिता शांतिलाल, रतलाम।
- रवि पिता प्रकाशचंद्र पिरोदिया, निवासी- लक्कड़पीठा रतलाम।
- जीवनलाल पिता हंसराज पितलिया, निवासी- चांदनीचौक रतलाम।
- बृजेश पिता पूनमचंद जैन, निवासी चांदनीचौक रतलाम।
- विजयाबाई पति धीरजलाल पिरोदिया, निवासी लक्कड़पीठा रतलाम।
- शांतिबाई पति स्व. प्रहलादसिंह शेखावत, निवासी सज्जनमिल रोड, रतलाम।
- चंदू पिता टिल्लूमल शिवानी, निवासी शास्त्रीनगर रतलाम।
- जितेन्द्र पिता सुरेश तनयानी, राजपूत बोर्डिंग रतलाम।
- दिलीप पिता भेरुलाल चौहान, डोंगरा नगर रतलाम।
- मोहनलाल पिता भागीरथ पाटीदार, ग्राम धराड़, जिला रतलाम।
- सज्जन सिंह सुखराम. धीरजशाह नगर रतलाम।
- अमृतलाल मांडोत पिता इंद्रमल माण्डोत, नीमचौक रतलाम।
- दिलीप पिता शांतिलाल माण्डोत, निवासी-नीमचौक रतलाम।
- वैभव पिता स्व. सिरेमल कटारिया, निवासी- सायर चबूतरा रतलाम।
- सुदर्शन पिता इंद्रमल माण्डोत, नीमचौक रतलाम।
- विमल पिता श्रेणिकलाल माण्डोत, निवासी, नीमचौक रतलाम।
- अभय पिता शांतिलाल माण्डोत, नीमचौक रतलाम।
- रवि पिता स्व. सिरेमल कटारिया, सायर चबूतरा रतलाम।
- रमेश पिता रखबचंद सुराना, सायर चबूतरा रतलाम।
- राजेश पिता ईश्वरलाल शिवानी, शास्ती नगर रतलाम।
- विनय पिता कांतिलाल राव, विनोबा नगर रतलाम।
- अमय पिता मोहनलाल पिरोदिया, लक्कड़पीठा रतलाम।
- प्रदीप पिता उमाशंकर ओझा, निवासी इंद्रपुरी, इंदलोक नगर रतलाम।
- प्रवीण पिता धीरजलाल, निवासी- लक्कड़पीठा रतलाम।
- वसंत पिता रामसहाय शर्मा, हाटीराम दरवाजा रतलाम।
- राजेन्द्र पिता स्व. शांतिलाल पितलिया, निवासी डॉ. राधाकृष्ण नगर, सागौद रोड रतलाम।
- सुषमा देवी पति राजेन्द्र पितलिया, सागौद रोड रतलाम।
- विवेक पिता राजेन्द्र पितलिपा, सागोद रोड रतलाम।
- स्वीटी पति विवेक पितलिया, सागौद रोड रतलाम।
- अन्य।