सुशासन दिवस पर लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, 972 लोगों ने लिया लाभ, 200 की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी की

सुशासन दिवस पर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसका लाभ 950 लोगों ने लाभ लिया। 200 की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

सुशासन दिवस पर लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, 972 लोगों ने लिया लाभ, 200 की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी की
आयुष मेले में अतिथियों का औषधीय पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत सुशासन दिवस (25 दिसंबर) पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन रतलाम शहर में किया गया। आयुष विभाग द्वारा लायंस हाल में आयोजित किया गए मेले में 972 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निःशुल्क आयुर्वेद और होम्योपैथी दवाइयां प्राप्त कीं। विभाग ने निरोगी रहने के लिए लोगों को औषधीय पौधे भी भेंट किए।

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समाजसेवी गोविंद काकानी, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक अंकिता पंड्या, लायंस क्लब के राजेश भार्गव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। शासकीय आयुर्वेद औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया स्वास्थ्य मेले में अतिथियों का आयुष विभाग जिला अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान एवं कर्मचारियों ने औषधीय पौधे भेंट कर सम्मान किया। डॉ. आशीष राठौर ने आयुर्वेद एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

200 लोगों का ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की

मेले में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा, पंचकर्म विशेषज्ञ, महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खाँसी, वात रोग, स्त्री रोग, उदर रोग, अर्श रोग, रक्ताल्पता, हृदय रोग, चर्म रोग, मधुमेह आदि रोगों के पीड़ित 972 लोगों को निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। 200 लोगों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। देवारण्य योजना के तहत औषधीय पौधों और दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले मसालों की प्रदर्शनी लगाई गई। योग भी करवाया। औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आयुष रक्षा किट, त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एल्ब-30 का वितरण भी किया। इनके उपयोग की जानकारी दी।

यह भी देखें... आयुष विभाग ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ताल में लगाया मेगा स्वास्थ्य शिविर, 350 मरीजों ने लिया लाभ

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा व डॉ रमेश कटारा थे। आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने सेवा दी। महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम, म.प्र. पश्चिम संगठन के विशाल कुमार वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य, वैदिक चिकित्सक पं. संजय शिवशंकर दवे, योगधाम के संपादक मिश्रीलाल सोलंकी का सराहनीय सहयोग रहा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। संचालन डॉ. अंकित विजयावत ने किया।

यह भी देखें... रतलाम : सुशासन दिवस पर आयुष विभाग द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर आज, जांच कर दवाई और औषधीय पौधे निःशुल्क वितरित करेंगे