CBI की बड़ी कार्रवाई : NHAI का GM और प्रोजेक्ट डायरेक्टर निजी कंपनी के कर्मचारियों से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार; 6 अन्य भी हत्थे चढ़े

झांसी-खजुराहो प्रोजेक्ट के लिए निजी कंपनी से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने एनएचएआई के एक जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।

CBI की बड़ी कार्रवाई : NHAI का GM और प्रोजेक्ट डायरेक्टर निजी कंपनी के कर्मचारियों से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार; 6 अन्य भी हत्थे चढ़े
फाइल फोटो।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अधिकारियों ने निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए उसके आरोपी कर्मचारियों से रिश्वत लेते हैं। मामले में NHAI के एक सलाहकार, रेजिडेंट इंजीनियर, निजी कंपनी के चार कर्मचारियों सहित 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के आरोप सीबीआई के हत्थे चढ़े आरोपी मध्य प्रदेश के छतरपुर के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) हैं। सीबीआई ने 08 जून 2024 को 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें 7 गिरफ्तार आरोपी और निजी कंपनी तथा उसके दो निदेशक शामिल थे।

आरोप है कि उक्त निजी कंपनी के दो निदेशकों ने अपने आरोपी कर्मचारियों के साथ मिलकर एनएचएआई द्वारा उक्त निजी कंपनी को दिए गए झांसी-खजुराहो परियोजना के संबंध में अंतिम हस्तांतरण प्राप्त करने, अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और अंतिम बिल की प्रक्रिया के लिए आरोपी एनएचएआई अधिकारियों को अनुचित लाभ देकर अनुचित लाभ प्राप्त किया है।

MP और UP में जारी है सर्चिंग, डिजिटल उपकरण व दस्तावेज बरामद

इन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) छतरपुर, मध्य प्रदेश के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक को निजी कंपनी के कर्मचारियों से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई द्वारा मध्य प्रदेश के छतरपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा और गुरुग्राम जैसे विभिन्न स्थानों पर आरोपी व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को भोपाल में एलडी क्षेत्राधिकार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।