मप्र के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गजट नोटिफिकेशन जारी, जानिए सीएम ने अपने पास रखे कौन से विभाग और दूसरों को क्या मिला

मप्र के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसकी सूची भी प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को सौंप दी है।

मप्र के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गजट नोटिफिकेशन जारी, जानिए सीएम ने अपने पास रखे कौन से विभाग और दूसरों को क्या मिला
डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री- मप्र।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा शनिवार को कर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसंपर्क सहित, गृह और सामान्य प्रशासन सहित अन्य विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं वित्त एवं आर्थिक व सांख्यिकी विभाग उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को दिया गया है। दूसरे उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल के हिस्से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग आया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग  तथा केंद्रीय मंत्री रहे प्रहलाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग सौंपा गया है। तीसरी बार के विधायक एवं पहली बार कैबिनेट मंत्री बने चेतन्य काश्यप को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मिला है।

मंत्रियों के बंटवारे को लेकर जारी इंतजार खत्म हो गया है। मप्र की डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया।  सीएम यादव ने शनिवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभई पटेल को मंत्रियों के विभागों की सूची सौंप दी। इसके आधार पर गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। ज्यादातर मंत्रियों को उनके कार्यक्षेत्र और अनुभव को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है।