अनन्त चतुर्दशी पर झांकियों के साथ निकलने वाले अखाड़ों के प्रदर्शन में कानून व्यवस्था का पालन करना जरूरी- कलेक्टर सूर्यवंशी
अनंत चतुर्दशी पर रतलाम शहर में झांकियों के साथ अखाड़े निकलते हैं। इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन ने अखाड़ा संचालकों की बैठक ली।
अनन्त चतुर्दशी पर निकलने वाले अखाड़ों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर झांकियों के साथ निकलने वाले अखाडों के प्रदर्शन में कानून व्यवस्था का पालन करना जरूरी है। अखाड़ा संचालक अपने साथ कार्यकर्ता भी रखें जो व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
यह बात कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कही। वे कलेक्ट्रेट में आयोजित अखाड़ा संचालकों की बैठक में बोल रहे थे। जिला मुख्यालय पर आगामी अनन्त चतुर्दशी के अवसर झांकियों के साथ निकलने वाले अखाड़ों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं नियम समाज की भलाई के लिए होते हैं। इनके पालन में सभी को सहयोग चाहिए। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने भी कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया एवं सभी से सहयोग की अपील की।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम संजीव पाण्डेय, सीएसपी हेमन्त चौहान, शहर के अखाड़ा संचालकगण पप्पू मेहता, विशाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, भीमसिंह, परमानन्द, रामबाबू शर्मा, मुकेश व्यास आदि उपस्थित थे।