श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में विराजे गजानन, 11 हजार लड्डू का प्रसाद चढ़ाया, 11 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटे

बुधवार को शहर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पैलेस रोड स्थत श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके 11 हजार रुद्राक्ष और गिलोय बेल का वितरण किया गया।

श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में विराजे गजानन, 11 हजार लड्डू का प्रसाद चढ़ाया, 11 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटे
नित्य चिंताहरण गणपति की आराधना करती निगम अध्यक्ष मनीषा शर्म व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी नवयुवक मंडल समिति पैलेस रोड द्वारा बुधवार श्री गणेश चतुर्थी मनाई गई। यहां गजानन महाराज की स्थापना की गई। भगवान को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को 11 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष और गिलोय की बेल का वितरण भी किया गया।

मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल के अनुसार नवयुवक मंडल और आयोजन समिति द्वारा सुबह पोलो ग्राउंड से चल समारोह निकाला गया। इसमें भगवान श्री गणेश जी बैलगाड़ी में विराजमान थे। बैंड पर बड़नगर आदि के कलाकारों एवं नासिक के ढोल के साथ चल समारोह छत्रीपुल, कॉलेज रोड, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड होते हुए नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पहुंचा। यहां दोपहर 12 बजे भगवान की विधि-विधान से स्थापना कर आरती की गई।

इस मौके पर 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाकर प्रसादी वितरण की गई। आरती में अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित अन्य रहे। इस अवसर पर वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित श्री संजय शिवशंकर दवे ने 11 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष एवं पतंजलि रतलाम के संयोजक विशाल कुमार वर्मा ने अमृत बेल गिलोय की कलम नि:शुल्क वितरित की।

चल समारोह में ये रहे शामिल

चल समारोह और धार्मिक अनुष्ठान में नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित सिंह देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौर, नितिन दहिया, मनीष तंवर, ऋषभ जैन, राहुल ललवानी, रवि भदौरिया, प्रथम बैरागी, अंकुर देवड़ा, निवेश दहिया, श्रेयांश मोदी, देवेन्द्र राठौड़, आयुष कोटिया, जय बैरागी, मंगल, गोयल, गोविंद, तन्मय व्यास, युवराज मेहता, आशीष राठौर, यश तिवारी, हितेश नांगल, आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, रत्ना पाल, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश व्यास, अशोक मेहता, राहुल वाधेला, मंगल सुराना हेमंत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर