मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 17 सितंबर को, 1000 शहरों में आयोजित होंगे 2000 कैंप, आप भी अवश्य करें रक्तदान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 17 सितंबर को देशीव्यापी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 1000 शहरों में 2000 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 17 सितंबर को, 1000 शहरों में आयोजित होंगे 2000 कैंप, आप भी अवश्य करें रक्तदान
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव।

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया जा रहा है आयोजन, नरेंद्र मोदी सहित तमाम हस्तियां जुड़ी अभियान से

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रक्तदान महादान है, क्योंकि यह जरूरतमंद को जीवन दे सकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेसन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत  देश के 1000 शहरों में 2000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। रतलाम जिले में तीन शिविर लगेंगे जिसके बैनर का लोकार्पण पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने किया।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के जिला संयोजक हर्षवर्धन मूणत ने बताया रक्तदान शिविर आयोजित करने से पहले जागरूरता अभियान चलाया जाएगा। यह 5 से 17 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को रक्तदान का महत्व बताना और जब भी जरूरत पड़े तो रक्तदान के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करना है। रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर कर इसके फायदे भी बताए जाएंगे। चूंकि रक्त किसी फैक्ट्री में पैदा नहीं होता और न ही किसी पेड़-पौधे या फल से ही मिलता है। ईश्वर ने रक्त निर्माण की सौगात सिर्फ अपने द्वारा रचे शरीर को ही दी है इसलिए सिर्फ रक्तदान के माध्यम से ही रक्त की कमी या जरूरत को पूरा किया जा सकता है।

रतलाम जिले में आयोजित होंगे तीन शिविर

हर्षवर्धन ने बताया देश भर में एक हजार से अधिक शहरों में दो हजार से अधिक रक्तदान शिविरों के आयोजन का लक्ष्य है। रतलाम जिले में तीन स्थानों पर शिविर होंगे। ये तीन स्थान रतलाम का रोटरी हाल, रावटी तथा इप्का लैबोरेटरी हैं। रोटरी हाल में जिला अस्पताल के शासकीय ब्लड बैंक की टीम द्वारा डॉ. चंद्रप्रकाश राठौर के मार्गदर्शन में शिविर लगेगा। यहां कुल 30 बेड लगाए जाएंगे। इसी प्रकार रावटी में मानव सेवा समिति के सहयोग से शिविर होगा जिसमें रावटी के अलावा शिवगढ़ और बाजना के रक्तदाता रक्तदान कर सकेंगे। मूणत ने बताया शिविर के लिए समाजसेवी टेहम्पटन अंकलेसरिया से निवेदन किया तो उन्होंने सहर्ष निःशुल्क हाल उपलब्ध करवा दिया।

रतलाम जिला शाखा के बैनर का हुआ लोकार्पण

परिषद की रतलाम जिला शाखा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का लोकार्पण कराया गया। लोकार्पण समाजसेवी एवं एनीमिया के विरुद्ध अभियान चला रहीं पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने किया। राष्ट्रीय स्तर से उन्हें भी अभियान से जुड़ने का संदेश मिला था जिसके जवाब में उन्होंने बैनर के विमोचन का फोटो भेजकर बताया कि वे अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं।

शासन और स्वास्थ्य विभाग भी कर रहा सहयोग

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। इससे समर्थकों में काफी उत्साह है और वे भी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा अभियान को विभिन्न समाजों, शासन और स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न संस्थाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के आह्वान के पत्र भेजे जा रहे हैं। तेरपंथ युवक परिषद ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया है। अभियान के संयोजक मूणत ने स्वयं कम से कम 10 यूनिट रक्तदान करवाने का संकल्प लिया है।

सेलिब्रिटी भी जुड़ीं अभियान से

खास बात यह है कि इस मेगा ड्राइव से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा तमाम बड़ी हस्तियां और सेलिब्रिटी जुड़ी हैं। इनमें सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अशोक गेहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया, अभिनेता रजनीकांत, कमल हसन, शाहरुख खान, क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर आदि शामिल हैं।

कोरोना काल में चला था अभियान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कोरोना काल में भी अभियान चलाया गया था। इस दौरान प्लाज्मा की मांग बढ़ गई थी। इसके चलते रक्तदान की आवश्यकता भी बढ़ गई थी। इसे देखते हुए ही परिषद ने लोगों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए प्रेरित किया था। परिषद का प्रयास नए डोनर तैयार करना है।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर