मिशन इलेक्शन 2023 : कलेक्टर सूर्यवंशी ने एसपी लोढ़ा के साथ इंटर स्टेट चैक पोस्ट का किया निरीक्षण, बांसवाड़ा कलेक्टर व एसपी के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर की चर्चा
रतलाम कलेक्टर एवं एसपी ने मप्र व राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अंतराज्यीय सीमा की चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान बांसवाड़ा कलेक्टर और एसपी के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा भी की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार दोपहर में जिले सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर इंटर स्टेट चैक पोस्ट निरीक्षण किया। बांसवाड़ा जिले से लगी हुई सीमा पर कुंडा, जांबूखादन, गड़ीकटारा कला चैक पोस्ट पहुंचकर निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली कार्रवाइयों की तैयारी का जायजा लिया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी साथ थे।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने चैक पोस्ट निरीक्षण के दौरान आवश्यक अधोसंरचना के संबंध में दिशा निर्देशित किया। चैक पोस्ट पर स्टैटिक निगरानी टीम की तैनाती, टीम द्वारा किए जाने वाले कार्य की चैक लिस्ट बनाने तथा अन्य आवश्यक निर्देश दिए। वहां मौजूद एसएसटी दल के सदस्यों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने, प्रत्येक गतिविधि को रजिस्टर में नोट करने, सावधानी के साथ वाहनों की चैकिंग, अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए।
अंतरराज्यीय सीमा पर अपराधियों, अवैध शराब और धन की रोकथाम की बनी रणनीति
बाजना में कलेक्टर सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाशचंद शर्मा तथा एसपी अभिजीत सिंह के साथ बैठक कर आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। अधिकारियों द्वारा इंटर स्टेट बाउंड्री पर आपराधिक तत्वों की आवाजाही पर नियंत्रण, अवैध शराब तथा अवैध धन की रोकथाम पर गंभीरता से चर्चा की गई। विधानसभा के निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन हेतु नियमित जानकारियों का आदान-प्रदान तय किया गया।
निर्वाचन के दौरान दोनों जिलों के अधिकारी समन्वय के साथ आपसी संपर्क रखेंगे, आवश्यक जानकारी को साझा करेंगे। इस दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी, जनपद सीईओ अल्फिया खान, तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया तथा बांसवाड़ा जिले के थाना स्तर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।