आयुष ग्राम में कॉलेज चलो अभियान के दौरान विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रेरित किया, करियर गाइडेंस भी दिया
स्कूल और कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इसी तारम्य में आयुष ग्राम में बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आयुष ग्राम में कॉलेज चलो अभियान चलाया गया। इसके तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पहले चरण में नामली, बरबोदना, पंचेड़ और दूसरे चरण में धामनोद, धौंसवास, बांगरोद के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में नवीन शिक्षा नीति के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में समझाया।
विभिन्न संकाय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विद्यालय के बाद कॉलेज में प्रवेश तथा उच्चा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। आयुष ग्राम संस्था संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि आयुष ग्राम में आयुर्वेद, नर्सिंग, फार्मेसी, होम्योपैथिक महाविद्यालयों में नवीन सत्र के लिए जल्द ही प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं।