नगरीय क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों में भवन निर्माण के लिए आज से मिलेगी अनुमति, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुरुआत

मध्य प्रदेश की अवैध कॉलोनियों में भवन निर्माण और विकास कार्यों के लिए अनुमति देने की शुरुआत 24 मई को भोपाल में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

नगरीय क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों में भवन निर्माण के लिए आज से मिलेगी अनुमति, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुरुआत
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री- मध्य प्रदेश।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  नगरीय क्षेत्रों की अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य एवं भवन निर्माण की अनुमति 24 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री वराज सिंह चौहान की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से होगा। इसका सीधा प्रसारण जावरा और रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में होगा।

शहरी विकास अभिकरण अधिकारी अरुण पाठक ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य और भवन निर्माण के लिए अनुमति जारी करने के लिए जिले में मुख्य कार्यक्रम रतलाम तथा जावरा में आयोजित होंगे। सुबह 11:00 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। पाठक ने बताया रतलाम में 51 कॉलोनी तथा जावरा की 10 कॉलोनियों में विकास कार्यों भवन अनुज्ञा का शुभारंभ होगा।

रतलाम में रंगोली सभागृह में होगा आयोजन

रतलाम नगर में रंगोली सभागृह में सुबह 10 बजे समारोह शुरू होगा। आयोजन में अतिथि सांसद, विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा होंगे। इस मौके महापौर परिषद सदस्य भी मौजूद रहेंगे। अवैध कॉलोनियों के संबंध में भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस मौके पर शहर की 51 अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य और भवन निर्माण हेतु अनुमति जारी की जाएगी।