बड़ी खबर : आतिशबाजी से खेत में रखे भूसे में लगी आग से बारातियों में मची भगदड़, 2 लोग कुएं में गिरे, 1 की मौत, 1 व्यक्ति की तलाश जारी

रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में एक बारात में शामिल बारातियों में भगदड़ मचने से दो लोग कुएं में गिर गए। एक का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

बड़ी खबर : आतिशबाजी से खेत में रखे भूसे में लगी आग से बारातियों में मची भगदड़, 2 लोग कुएं में गिरे, 1 की मौत, 1 व्यक्ति की तलाश जारी
बारातियों में भगदड़ के बाद कुएं में गिरे लोगों को तलाशती भीड़।

सैलाना से भैसाडाबर जा रही थी बारात, खेजड़ी काटने के लिए रास्ते में रुके थे तभी हो गया हादसा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आदिवासी बहुल इलाके सैलाना से भैंसाडाबर जा रही बारात में शामिल बारातियों में भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा खेजड़ी काटने की रस्म के दौरान आतिशाबाजी से खेत में आग लगने पर हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को एक बारात बस से जिले के सैलाना के ग्राम बारोड़ा से भैसाडाबर जा रही थी। खेजड़ी काटने की रस्म के लिए बारातियों की बस रास्ते में रुकी। बस रुकते ही बाराती उतरे और सड़क के किनारे स्थित एक खेत में चले गए। तभी किसी ने पटाखा जला दिया जिसकी चिंगारी खेत में रखे भूसे में गिरने से आग लग गई। आग तेजी से फैली जिससे बरातियों में भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि भगदड़ में दो लोग पास में स्थित एक कुएं में गिर गए। इनमें से एक का नाम अजय पिता बाबूलाल एवं दूसरे का विनोद पिता रामप्रसाद है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कुएं में गिरे लोगों को निकालने का प्रयास किया। कुएं से अजय को निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। विनोद की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी थी। कुएं में पानी ज्यादा होने से उसे ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।