लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के पंजीयन में नहीं होना चाहिए कोई परेशानी- विधायक चेतन्य काश्यप
शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने शासन की योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इसके पंजीयन में कोई कोताही नहीं होने के निर्देश दिए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर में नगर निगम द्वारा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। काश्यप ने इस मौके पर कहा कि लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक अति महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य मात्र शक्ति को स्वावलंबी बनाना है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाए।
काश्यप ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ योजना के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बहनों के पंजीयन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। पंजीयन के लिए 25 मार्च से प्रत्येक वार्ड में शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
काश्यप ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड वार शुरू होने वाली पंजीयन प्रक्रिया को लेकर कार्य योजना तैयार की जाए। शिविर में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि बिना किसी परेशानी के अधिक से अधिक बहनों को योजना से जोड़कर उन्हे लाभांवित किया जाए। विधायक काश्यप द्वारा ली गई बैठक में नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास, उपयंत्री श्याम सोनी एवं हेमंत राहोरी उपस्थित रहे।