शैक्षणिक भ्रमण : रॉयल कॉलेज के फार्मेसी स्टूडेंट पहुंचे मंडल रेल चिकित्सालय, RBC और WBC की गणना सीखी, दवाई भंडारण व उपकरणों के बारे में जाना
रतलाम के रॉयल कॉलेज के फार्मेसी के स्टूडेंट ने मंडल रेल चिकित्साल में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वहां पैथोलॉजी लैब, दवाई भंडारण, मशीन संचालन आदि के बारे में जानकारी ली।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रतलाम के फार्मेसी डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स ने स्थानीय मंडल रेल चिकित्सालय का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उन्होंने पैथोलॉजी लैब में आरबीसी (RBC) एवं डब्ल्यूबीसी (WBC) की गणना सीखी और उसमें उपयोग हने वाले उपकरणों के संचालन की प्रक्रिया समझी।
स्टूडेंट्र ने दवाइयों के भंडारण और फीजियोथैरेपी विभाग की प्रक्रियाओं की जानकारी ली। मशीनों एवं अन्य यंत्रों के बारे में अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त किया। रेलवे चिकित्सालय के हरेन्द्र सिंह, नर्सिंग ऑफिसर एवं लैब असिस्टेंट का इस दौरान उल्लेखनीय सहयोग रहा। मुख्य मार्गदर्शक हरेन्द्र सिंह एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान की अभिवृद्धि होती है। लाइव प्रैक्टिकल देखने से स्टूडेंट्स में व्यवहारिक ज्ञान एवं उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
इस एक दिवसीय भ्रमण का नेतृत्व कॉलेज प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने किया। विजिट प्रभारी प्रो. शगुफ्ता खान, प्रो. नीलम जोशी, प्रो. काजल टांक एवं प्रो. नुज़हत कुरैशी का विशेष सहयोग रहा। रॉयल कॉलेज प्रबंधन ने रेलवे चिकित्सालय की चीफ मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. सिम्मी गुप्ता सहित सभी प्रशासनिक व तकनीकी स्टाफ के प्रति आभार ज्ञापित किया।