राजेंद्र पांडेय मेरी गारंटी हैं, इन्हें फिर से आशीर्वाद देकर जीत का चौका लगाएं, आपने पहले भी मेरी विनती स्वीकार कर मेरा सम्मान किया है- राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जावरा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडेय को अपनी गारंटी बताते हुए उन्हें जिताकर चौका लगाने की अपील की।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रतलाम जिले के जावरा विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित
एसीएन टाइम्स @ जावरा/रतलाम । राजेंद्र पांडेय मेरी ग्यारंटी हैं। इनको आशीर्वाद देकर सभी को जीत का चौका लगाना है। आप लोगों से विनम्रता पूर्वक मैंने 2018 में भी अपील की थी कि राजेंद्र को जिताकर मध्यप्रदेश विधानसभा में भेजें। आपने मेरी विनती स्वीकार की और मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं जितना भी आभार व्यक्त करूं, वो कम है। आप मेरे ऊपर भरोसा करते हैं, यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा।
यह बात भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जावरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी डॉ. राजेंद्र पांडेय के समर्थन में ढोढर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि- भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा जो कहती है, उसका पालन करती है। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 समाप्त की, अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा और प्रदेश में सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए भेजा जाएगा। देश में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कांग्रेस करती है, भाजपा नहीं करती। हमने देश में तीन तलाक के लिए कानून बनाकर इस कुप्रथा को समाप्त किया। चुनाव आते ही कांग्रेस नारे देती है, वादे करती है और चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है।
कमलनाथ ने योजनाओं को बंद कर दिया
रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि बेटियों को केजी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट होने तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों की सरकार में जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया, लेकिन अब यह नहीं होने वाला क्योंकि अधिकतर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार और अधिक बहुमत के साथ बनने जा रही है। अतः भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें, ताकि विकास की रफ्तार इसी तेजी से चलती रहे।
भारत को अब कमजोर नहीं माना जाता
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में पिछले साढ़े 9 वर्षों से भाजपा की सरकार है और यह हम नहीं नीति आयोग कहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं। आज देश की जनता जागरूक है। आज भारत को कमजोर भारत नहीं माना जाता। पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं सुना जाता था और आज विश्व सुनता है कि भारत क्या बोल रहा है। पहले भारत की जीडीपी विश्व में 11 स्थान पर थी और आज भारत जंप लेकर 5वें स्थान पर आ गया है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का कद विश्व में बढ़ गया है।
भारत संकट की घड़ी में साथ देने को तैयार
सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। राजीव गांधी ने कहा था कि हम 100 रुपए भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसे पहुंच पाते हैं और शेष राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। अब ऐसा नहीं होता, पूरा का पूरा पैसा विकास कार्यों में खर्च होता है। देश में कोरोना का संकट था तो प्रधानमंत्री मोदी ने देश के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना का टीका तैयार किया। पूरे देश भर में लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई गई। दूसरे देशों को टीका भेजकर संदेश दिया गया कि संकट की घड़ी में अब भारत साथ देता है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मप्र के बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर किया
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था केवल भारत में है। पार्टी द्वारा संकल्प लिया गया है कि 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा, 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं, 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी। लाड़ली बहनों को उज्जवला योजना के अंतर्गत 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। प्रत्येक परिवार में एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर मिलेगा।
डॉ. पांडेय ने व्यक्त किया विकास का संकल्प
सभा को भाजपा प्रत्याशी डॉ. पांडेय ने भी संबोधित किया। उन्होंने जावरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प व्यक्त किया। इससे पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आरम्भ में स्वागत किया। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, भरतदास बैरागी, केके सिंह कालूखेड़ा, ईश्वरलाल पाटीदार, विधानसभा संयोजक महेश सोनी, बद्रीलाल शर्मा, धर्मचंद चपड़ोद, धनंजय दीक्षित, रुकमणी हाड़ा, बालाराम पाटीदार, प्रतीक चौधरी, हरिराम शाह, रतन धाकड़, कीर्तिशरण सिंह, देवेन्द्र भटनागर, नन्दकिशोर महावर, राजेन्द्र सिंह गूडरखेड़ा, अमित पाठक, मुकेश बग्गड़, राजेश शर्मा, गोपाल सिंह गुर्जर, रीतेश जैन, जगदीश माली एवं रामजी पांचाल सहित भाजपा के जिला और मंडल पदाधिकारी मंचासीन रहे।