रतलाम : TUV में मिला चूहों द्वारा कुतरा अज्ञात युवक का शव, तीन दिन पूर्व कार में बैठते हुए नजर आया था
रतलाम के फ्रीगंज क्षेत्र में एक कार में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक सीसी टीवी फुटेज में तीन दिन पूर्व कार में बैठते नजर आया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में एक TUV कार में अज्ञात युवक का शव मिला है। शव चूहों द्वारा कुतरा हुआ बताया जा रहा है। युवक तीन दिन पूर्व शराब के नशे में कार में बैठते हुए देखा गया था। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।
मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फ्रीगंज का है। फ्रीगंज में हिमालय होटल के पास रोशन कुमार वर्मा की कार क्लमांक MP43CA5573 खड़ी थी। गुरुवार शाम को कार मालिक रोशन कार के पास पहुंचे तो उसमें से उन्हें दुर्गंध आई। उन्होंने कार का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। अंदर चूहों से कुतरी हुई एक लाश थी। रोशन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सर्चिंग। कुछ ही देर में वहां एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी और एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एम्बुलेंस बुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट होगी।
तीन दिन पूर्व कार में बैठते दिखा
पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। इनमें मरने वाला युवक तीन दिन पूर्व शराब के नशे में रोशन वर्मा की कार का दरवाजा खोलते और उसमें बैठते नजर आया। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि युवक नशे में कार में बैठा और उसके बाद उसका अंदर दम घुट गया। मरने के बाद चूहों ने उसके चेहरे व अन्य अंगों को कुतरा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।